दमदारी के साथ, आपकी बात

अग्निवीर भर्ती रैली 16 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक अयोध्या में होगी सम्पन्न

151

- Advertisement -

Talmel Express

सेना की तैयारी करने वाले युवाओं के लिये अग्निवीर बनने का सुनहरा अवसर-कर्नल
प्रयागराज। जनपद अयोध्या में 16 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2022 तक होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिये एडवाइजरी जारी की गयी है। यह जानकारी जे0एस0 स्वाने कर्नल/निदेशक सेना भर्ती केन्द्र अमेठी ने देते हुये अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि अभ्यर्थी किसी दलाल के झूठे झासों में न आये, भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड तथा फूलप्रुफ है। अभ्यर्थी दलालों के बहकावें में आकर बहुमूल्य राशि व्यर्थ न करें। उन्होने बताया है कि अभ्यर्थी अपने सभी अभिलेख भर्ती रैली में लेकर आयेगें। अभ्यर्थी नकली एडमिट कार्ड/मार्कशीट अन्य अभिलेखों का इस्तेमाल करके रैली में प्रवेश करने की कोशिश न करें। कम्प्यूटर साफ्टवेयर से यह पकड़ में आ जायेगा तथा अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा। जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन आधार इनरोलमेन्ट आई0डी0 (ई0आई0डी0) से किया है उन्हें मूल ईआईडी स्लिप लाना अनिवार्य है जिसके बिना उन्हें रैली में प्रवेश नही दिया जायेगा। रैली में सभी अभ्यर्थियों को मोबाइल का प्रयोग करना मना है। सभी अभ्यर्थी अपना आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल लेकर आयेगें जिसे स्वीच आफ की हालत में रखा जायेगा। अभिलेखों की जांच के दौरान प्रार्थना पत्र में भरे गये डाटा तथा अभिलेखों में किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर अभ्यर्थियों को निकाल दिया जायेगा तथा जन्मतिथि से छेड़-छाड़ करने पर अभ्यर्थियों को रिजेक्ट कर दिया जायेगा। सभी अभ्यर्थी कोविड-19 डबल वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र लेकर आयें। उन्होने बताया है कि सभी अभ्यर्थी डोगरा रेजिमेंटल सेन्टर में स्थित रैली ग्राउण्ड में नाका पोस्ट गेट से ही प्रवेश करेगें, अन्य किसी गेट से प्रवेश वर्जित है।

Comments are closed.