एक्सॉनमोबिल ने इंडियन रेसिंग लीग के लिए रेसिंग प्रोमोशंस के साथ साझेदारी किया
तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्राइवेट लिमिटेड देश में मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया में हलचल मचाने के लिए इंडियन रेसिंग लीग का ऑफिशियल पार्टनरबन गया है। इसके लिए कंपनी ने रेसिंग प्रोमोशंस प्राइवेट लिमिटेड (आरपीपीएल) के साथ साझेदारी की है।हैदराबाद में 19 नवंबर से शुरू हो रहा इंडियन रेसिंग लीग (आईआरएल) का पहला संस्करण वोल्फ रेसिंग द्वारा पावर्ड है। यह देश में एकमात्र 4-व्हील रेसिंग लीग है जिसमें 6 शहर-आधारित फ्रैंचाइज़ी टीमें हिस्सा लेंगी। पूर्व फार्मूला वन और ली मैन्स ड्राइवर्स सहित महिलायें एवं पुरुष दोनों इस प्लेटफॉर्म में रेस करेंगे। यह प्लेटफॉर्म समान रूप से महिलाओं और पुरुषों दोनों को मौका देगा। आईआरएल के राउंड 2 और राउंड 3 का आयोजन मद्रास मोटर इंटरनेशनल सर्किट (एमएमआरटी) में नवंबर एवं दिसंबर में वीकेंड्स पर किया जाएगा, और ग्रैंड फिनाले 10-11 दिसंबर को फिर हैदराबाद में होगा।
भारत में मोटर स्पोर्ट्स के एक नए युग की शुरुआत करने और इसके लिए एक पारितंत्र(इकोसिस्टम) बनाने के लिए, आईआरएल वैश्विक रेसिंग प्लेटफॉर्म्स पर खेल को बढ़ावा देना चाहता है। एक्सॉनमोबिल के साथ यह साझेदारी भारत में इस क्षेत्र के महत्व को और बढ़ाएगी, जोकि पहले ही एफ1 के लिए पांच पसंदीदा स्थानों में शीर्ष पर है और जिसने हाल के वर्षों में मोटरस्पोर्ट्स के लिए शानदार विकास दर्ज किया है।
इंडियन रेसिंग लीग (आईआरएल) के पहले संस्करण में 24 ड्राइवर्स 12 रेस में हिस्सा लेंगे। 4 राउंड में होने वाली इस रेस में मशहूर एप्रिलिया 1100 सीसी 220 एचपी इंजनों का इस्तेमाल कर शीर्ष स्थान के लिए ड्राईवरों के रोंगटे खड़े कर देने वाले ऐक्शन देखने को मिलेंगे। इस रेसिंग के दौरान हैदराबाद में भारत का पहला एफआईए ग्रेडेड स्ट्रीट सर्किट भी होगा।यह पहली बार है जब स्ट्रीट रेसिंग भारत में होने जा रही है जिसके लिए सुरक्षा एवं तमाम इंतजाम किए गए हैं। सिटी सेंटर के करीब होने के कारण, यह ट्रैक लीग के लिए भारी भीड़ आकर्षित करने वाला साबित होगा।
एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ, विपिन राणा ने कहा कि : “इंडियन रेसिंग लीग -वोल्फ रेसिंग को ताकत प्रदान करने के लिए आरपीपीएल के साथ हमारी साझेदारी भारत में मोटरस्पोर्ट्स को सपोर्ट करने के हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाती है, जहाँ रेसिंग के दीवानों की कम्युनिटी एक दमदार नया सर्किट तैयार कर रही है। हम देश में इस उभरते स्पोर्ट्स को सपोर्ट करने और विश्व-स्तरीय प्रतिष्ठा तथा पहुँच का आकर्षक प्लैटफॉर्म तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम पूरे देश में मोटरस्पोर्ट्स के लिए जबरदस्त आकर्षण देख रहे हैं और हम टीमों को अपना प्रमाणित सहयोग देने के साथ-साथ दुनिया के लिए भारत से मोटरस्पोपोर्ट में बड़ी उपलब्धियों की जमीन तैयार करने में योगदान करना चाहते हैं।
Comments are closed.