दमदारी के साथ, आपकी बात

एनसीसी कैडेटों का “एक भारत श्रेष्ठ भारत” प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

157

- Advertisement -

प्रयागराज। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक भारत श्रेष्ठ भारत कैम्प-1 उ0प्र0 एनसीसी मुख्यालय प्रयागराज के तत्वाधान मे शम्भूनाथ इन्स्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी, झलवा प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है। आज 30 अगस्त 2022 को इस 12 दिवसीय कैम्प के सातवें दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये गये। ज्ञातव्य हो कि कैम्प में एनसीसी निदेशालय तमिलनाडु पाण्डिचेरी, अन्डमान एवं निकोबार, एनसीसी ग्रुप वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर एवं प्रयागराज के कुल 598 एनसीसी कैडेटस प्रतिभाग कर रहे है।
कैम्प के दौरान आज के रंगारंग कार्यक्रमों में विभिन्न एनसीसी ग्रुपों द्वारा गायन एवं लोक नृत्य का आयोजन किया गया। गायन के समूह में एनसीसी निदेशालय तमिलनाडु पाण्डिचेरी, अण्डमान एवं निकोबार के एनसीसी कैडेट द्वारा दक्षिण भारत के विभिन्न लोकगीतों तथा नृत्यों जैसे कथक कली, भरतनाट्यम, देवारत्नम् तथा कमण्डी की झलकियाॅ प्रस्तुत की। नृत्य एवं गायन के क्रम को आगे बढाते हुए एनसीसी निदेशालय उ0 प्र0 के अन्तर्गत आनेवाले एनसीसी ग्रुप वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर एवं प्रयागराज द्वारा ’रासलीला’, कजरी, जहोरा और कथक जैसे अनेकों नृत्य एवं गायन तथा लोकगीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रदेशो से आये हुए कैडेटों को अपनी संस्कृति और परम्पराओं को प्रदर्शित करने तथा दूसरे प्रदे शों की संस्कृति और परम्पराओं को जानने का अवसर प्राप्त हुआ। यही एक भारत श्रेष्ठ भारत कैम्प का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर एस वर्मा निदेशक मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान प्रयागराज ने कैडेटों को सम्बोधित करते हुए अनेकता में एकता रखने के फायदे और महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि भारत में विभिन्न भाषाओं तथा जलवायु विविधताओं के होते हुए भी भारत एक अखंड देश है। अन्त में ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर के0 पी0 कृष्ण कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी श्रॅखला मे कैम्प में चल रहे खेल कूद प्रतियोगित, सोलो डान्स, ग्रुप डान्स में अव्वल रही टीम व कैडेटों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया जिसमें शम्भूनाथ इन्स्टीट्यूट आफ इंजी0 एण्ड टेक0 के कैडेट ने सोलो सांग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सातवें दिन के अपरान्ह में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं जैसे फुटबाल, बासकेट बाल और खो-खो आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कैम्प कमान्डेन्ट एनसीसी ग्रुप कमाण्डर प्रयागराज ब्रिगेडियर के0 पी0 कृष्ण कुमार तथा 1 यूपी सीटीआर एनसीसी, एमएनएनआईटी के कमाण्डिग आफीसर लेफटीनेन्ट कर्नल ए एन घोष (कैम्प एडजूटेन्ट) तथा लेफ्टीनेन्ट (डाॅ) दिव्य कुमार सहयोगी एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे। कैम्प के प्रयोजन में सुबेदार बिनोद कुमार विश्वकर्मा, सुबेदार सोहनलाल चौधरी, नायब सुबेदार जवाहर लाल, नायब सुबेदार ताना जी यादव और कैम्प सीएचएम हवलदार प्रमोद सिंह, हवलदार अनूप सिंह, हवलदार मोनू कुमार, हवलदार रवि कुमार हवलदार विनोद कुमार मिश्रा, हवलदार बलराम प्रसाद मिश्रा, लान्सनायक बसवाराज कोपड रहे।

Comments are closed.