दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन
तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज : भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान, प्रयागराज द्वारा 16 नवंबर से 19 नवंबर तक चार दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन उत्तर मध्य क्षेत्र, सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में सायं 6:30 बजे से आयोजित होगा। इस आयोजन में विभिन्न राज्यों एवं शहरों के नाट्य दल भाग लेंगे।
प्रथम दिवस 16 नवंबर को “विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान” की नौटंकी प्रस्तुति होगी “भगीरथ के बेटे” जिसके लेखक हैं विनोद रस्तोगी और निर्देशक अजय मुखर्जी। द्वितीय संध्या गिरीश कारनाड के नाटक “ययाति” के नाम होगी, जिसे बालेंद्र सिंह के निर्देशन में “हम थिएटर”, भोपाल लेकर आ रहे हैं। तीसरे दिन दिनांक 18 नवंबर को “प्रांगण”, पटना की प्रस्तुति होगी “फूल नौटंकी विलास” जिसके लेखक हैं अरुण सिन्हा और निर्देशक अभय सिन्हा। दिनांक 19 नवंबर को कार्यक्रम का समापन “दर्पण”, गोरखपुर की नाट्य प्रस्तुति “सम्राट अशोक” से होगी। आलेख है पद्मश्री दया प्रकाश सिन्हा का तथा इसे निर्देशित किया है चितरंजन त्रिपाठी ने।
Comments are closed.