दमदारी के साथ, आपकी बात

नगर निगम में सम्भव जनसुनवाई आयोजित

71

- Advertisement -

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज। नगर विकास मंत्री के आदेश के अनुपालन में 13 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक नगर निगम परिसर स्थित नगर आयुक्त कार्यालय में चन्द्र मोहन गर्ग, नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सम्भव’ जन सुनवाई की गई।

जिसमें रत्न प्रिया अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय अपर नगर आयुक्त सतीश कुमार मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार द्विवेदी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी / जन सम्पर्क अधिकारी अक्षय कुमार लेखाधिकारी उत्तम कुमार वर्मा नगर स्वास्थ्य अधिकारी / पर्यावरण अभियंता विनोद कुमार मिश्रा महाप्रबंधक जलकल, अनुपमा श्रीवास्तव, कार्यालय अधीक्षक आदि अधिकारीगण उपस्थित थे। ‘सम्भव’ जन सुनवाई के दौरान विभिन्न जन समस्याओं से सम्बन्धित कुल 59 प्राप्त जन शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को पत्र प्राप्त कराते हुए नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि तत्काल शिकायतों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।

Comments are closed.