“प्रतिबद्ध 75 घण्टे” के सजग प्रहरी सम्मानित, पुस्तक का विमोचन
तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। नगर निगम प्रयागराज में स्वच्छ भारत मिशन के आजादी के75 अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “प्रतिबद्ध 75 घण्टे” अभियान के समस्त चिन्हित 21 गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट को समाप्त किये जाने की कार्यवाही की गयी। 75 घण्टे में अभियान के समापन के उपरान्त महापौर द्वारा “सजग प्रहरी”, नगर निगम कर्मचारियों को अथक प्रयास एवं उत्कृष्ठ कार्यो के दृष्टिगत सम्मानित किया गया। साथ ही नगर निगम प्रयागराज के पिछले पॉच वर्षों में कराये गये कार्यो एवं उपलब्धियों की पुस्तक का विमोचन भी महापौर द्वारा किया गया। इस दौरान नगर निगम प्रयागराज के अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एवंज न सम्पर्क अधिकारी पी0के0द्विवेदी, मुख्य वित एवं लेखाधिकारी आर0के0शर्मा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अभिषेक सिंह, जोनल अधिकारी संजय ममगई, पर्यावरण अभियन्ता उत्तम कुमार वर्मा, अधिशषी अभियन्ता ए0के0सिंह, लेखापरीक्षक बालेन्दू सिंह, कार्यालय अधीक्षक अनूपमा श्रीवास्तव एवं पार्षदगणों के अतिरिक्त अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments are closed.