दमदारी के साथ, आपकी बात

मकर संक्रांति पर्व पर बड़े हनुमान मंदिर में लगा विशाल खिचड़ी भंडारा

152

- Advertisement -

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज: मकर संक्रांति पर्व पर रव‍िवार को संगम स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर में विशाल खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया। तीर्थस्नान, दान और सूर्य उपासना के पावन पर्व मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बाघंबरी मठ के महंत बलवीर गिरी महाराज ने अल सुबह तीन बजे संगम में स्‍नान करके भक्‍तों के लिए सुख, समृद्धि की कामना की। साथ ही हनुमान जी का विशेष शृंगार किया गया। वहीं, बाघंबरी मठ में भी पूजन किया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर रव‍िवार को सुबह से ही बाघंबरी मठ और बड़े हनुमान मंदिर में विशेष पूजन शुरू हुआ। बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने सुबह तीन बजे संगम में स्‍नान और आरती के साथ बड़े हनुमान जी का विशेष अभिषेक किया। वैदिक पंरपरा से पूजन हुआ। साधु-संत और तीर्थपुरोहित भी पूजन में शामिल हुए। इसके अलावा श्री बड़े हनुमान मंदिर में 10 क्विंटल खिचड़ी का वितरण दिन भर हुआ। महंत बलबीर गिरी महाराज ने कहा, मंदिर में हवन पूजन व जाप में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ कमाया।

Comments are closed.