दमदारी के साथ, आपकी बात

मन्‍नु प्रकाश ने परिचालन एवं व्‍यवसाय विकास का पदभार ग्रहण किया

197

- Advertisement -

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज। वरिष्ठ आईआरटीएस अधिकारी मन्नू प्रकाश दुबे ने डीएफसी प्रयागराज में अपर महाप्रबंधक (परिचालन एवं व्‍यवसाय विकास) के रूप में 28.12 दिसम्बर 2022 को पदभार ग्रहण किया। वह पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेटकोरीडोर के संचालन के प्रभारी होंगे। श्री दुबे 2008 बैच के आईआरटीएस अधिकारी हैं और पूर्व में रेलवे बोर्ड में निदेशक (यातायात ट्रांसफोर्मेशन) के पद पर कार्यरत थे। श्री दुबे को दो बार रेलमंत्री पुरस्कार और तीन बार महाप्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के रूप में, श्री दुबे ने 2019 में कुंभ मेला के प्रबंधन में मदद की। इस पद पर कार्य करते हुए वे प्रधानमंत्री द्वारा 29 दिसंबर 2021 को 351 किमी. लंबे भाऊपुर-खुर्जा खंड को राष्ट्र को समर्पित करने के कार्य से जुड़े थे।

Comments are closed.