दमदारी के साथ, आपकी बात

महिला सेवा सदन डिग्री कालेज में युवोत्सव कार्यक्रम आयोजित

103

- Advertisement -

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज। महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज में प्रो०राजेंद्र सिंह (रज्जू भैय्या)विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवोत्सव 2022-23 के अन्तर्गत अन्तर्महाविद्यालयीय नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । जिसमें प्रयागराज जनपद के विभिन्न सात महाविद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभागिता की। जिसमें महिला सेवा सदन कॉलेज, लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज सिरसा , प्रयाग महिला विद्यापीठ डिग्री कॉलेज, कुलभाष्कर आश्रम डिग्री कॉलेज , दीन दयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैदाबाद , महामाया राजकीय महाविद्यालय धनूपुर, यूनाईटेड कॉलेज आफ़ मैनेजमेण्ट के छात्र तथा छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं रंगारंग प्रस्तुति दी । नृत्य प्रतियोगिताएं एकल एवं समूह वर्ग में सम्पन्न हुईं। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानकों का ध्यान रखा गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार अग्रवाल की पत्नी संगीता अग्रवाल रही। कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 अमिता शुक्ला के दिशानिर्देशन में हुआ। जिसमें महाविद्यालय की भूतपूर्व प्राचार्या प्रो0 पार्वती सिंह , संस्कृत की विभागाध्यक्षा प्रो0 रूबी वर्मा तथा इतिहास विभाग की एसोशिएट प्रोफ़ेसर आराधना कुमारी ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया । संगीत विभाग की प्रो0 इच्छा नायर ने कार्यक्रम का संचालन किया ।

Comments are closed.