दमदारी के साथ, आपकी बात

महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय अन्तर्महाविद्यालयीय कराटे/ताईक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन

135

- Advertisement -

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज। दो दिवसीय अंर्तमहाविद्यालयीय कराटे / ताइक्वांडो प्रतियोगिता के अंतर्गत 21 दिसंबर 2022 को महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज में कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं प्रो॰ सुनन्दा चतुर्वेदी, संयुक्त शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा निदेशालय (उ॰प्र॰) तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो॰ अमिता शुक्ला द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ इस प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर सुनंदा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं प्रतियोगिता हेतु महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज के चयन किए जाने को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया। प्रतियोगिता में 13 महाविद्यालयों के 22प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो०अमिता शुक्ला ने विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बेला सिंह महाविद्यालय को विजेता, एसएन सिंह डिग्री कॉलेज एवं एन वी एस कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी महाविद्यालय को संयुक्त रूप से उपविजेता एवं कैलाश नाथ सिंह महाविद्यालय को तृतीय स्थान प्रदान किया गया । प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सात्विक शांगलू को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में श्रीमती स्मृति शांगलू और उनकी टीम मौजूद रही। प्रयाग महिला विद्यापीठ की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ दीप्ति शुक्ला विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहीं । महाविद्यालय की शिक्षिकाओं प्रो॰रूबी वर्मा, प्रो॰इच्छा नायर, आराधना कुमारी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने पूरी कर्मठता से अपने दायित्व का निर्वहन कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
कल दिनांक 22 दिसंबर को अन्तर्महाविद्यालयीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन होना है।

Comments are closed.