मुख्य चिकित्साधिकारी ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी
अनुपस्थित पाये जाने पर डॉ ज्योत्सना सिंह का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
प्रयागराज। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 नानक शरण के द्वारा शनिवार को नगर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान बाढ़ प्रभावितों के लिए बनाए गए शरणालयों में क्रमशः पतंजलि ऋषि कुल, उच्च माध्यमिक विद्यालय राजापुर एवं वाईएमसीए कॉलेज सिविल लाइंस की बाढ़ चैकियों में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां प्राप्त की। सभी का स्वास्थ्य सही पाया गया तथा आवश्यकता अनुसार सभी को दवाइयां एवं ओआरएस आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डॉ ज्योत्सना सिंह मौके पर उपस्थित नहीं पायीं गई, जिसके कारण उनका एक दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। समस्त बाढ़ चैकियों पर तैनात चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहने हेतु आदेशित किया गया। भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ डॉक्टर आरसी पांडे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी अधिकारी संचारी रोग नियंत्रण इकाई डॉक्टर संजय बरनवाल एवं जिला मलेरिया अधिकारी आनंद कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
Comments are closed.