दमदारी के साथ, आपकी बात

साइबर अपराध में वांछित 6 अभियुक्त गिरफ्तार

85

- Advertisement -

नकली एवं जाली बैंक खातों के जरिए देते थे घटना को अंज़ाम

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज। सोमवार को प्रयागराज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जहां साइबर अपराध में वांछित 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ़्तार करते हुए विधिक कार्यवाही किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले कुछ लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम ने छोटा बघाड़ा स्थित एक मकान में किराए पर रह रहे 6 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह ऑनलाइन फ्रॉड करने के लिए नकली एवं जाली बैंक खातों का इस्तेमाल किया करते थे। देश में विभिन्न स्थान में ऑनलाइन ठगी करने के बाद सारा पैसा वह उक्त विभिन्न जाली खातों के माध्यम से अपने खातों में मंगवाते हैं। अब तक इन लोगो ने लगभग 14 लाख रुपयों का ट्रान्सफर किया हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तों का मुख्य सरगना विकास प्रयागराज में चाइनीस फूड की दुकान लगाया करता है। उक्त सभी लोग पिछले दो महीना से किराए का कमरा लेकर प्रयागराज में रह रहे थे।यह सभी लोग झारखंड के गिरिडीह जिले के पहाड़ी गांव के रहने वाले हैं। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने एक टैब, छह मोबाइल, 25 अलग बैंक पासबुक, 14 चेक बुक, 30 अलग एटीएम कार्ड, 17 आधार कार्ड जाली, 7 पैन कार्ड, दो बैंक के किट, और 13 जाली सिम कार्ड बरामद किया है।

Comments are closed.