दमदारी के साथ, आपकी बात

19 नवम्बर को होने वाली बैंक कर्मचारियों की अखिल भारतीय हड़ताल स्थगित

131

- Advertisement -

​​​​ Talmel Express

लखनऊ। कल 19 नवम्बर 2022 को होने वाली अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) द्वारा की जाने वाली बैंक कर्मचारियों की अखिल भारतीय हड़ताल स्थगित हो गई है। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने दी।
उन्होंने बताया आज दिल्ली में मुख्य श्रम आयुक्त (सीएलसी) द्वारा बुलाई गई बैठक में यूनियनों और बैंकों के बीच हुई बैठक में विवादास्पद मुद्दों के समाधान के बाद बैंक कर्मचारी यूनियनों ने 19 नवंबर को घोषित देशव्यापी हड़ताल को टाल दिया है। “सभी मुद्दों पर समझ बनी। आईबीए और बैंक द्विपक्षीय रूप से मुद्दों को हल करने पर सहमत हुए। इसलिए हमारी हड़ताल स्थगित कर दी गई है।”

Comments are closed.