20 लोगो को दिया गया मानसिक दिव्यांगता का प्रमाणपत्र
- Advertisement -
मानसिक स्वास्थ्य दिवस का हुआ आयोजन
तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। ” विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य जन जागरूकता, उपचार एवं दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर लगा l इस मौके पर डॉ नानक सरन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज ,डॉ राजेश कुमार, नोडल अधिकारी एनसीडी सेल एवं डॉ बीके सिंह प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय आदि मौजूद रहे। ‘सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को वैश्विक प्राथमिकता बनाएं’ थीम पर हर वर्ग के लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
डॉ नानक ने कहा कि मानसिक परेशानी किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। यह समस्या तेजी से युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रही है। इससे बचने के लिए खुलकर बात करने की आवश्यकता है। सभी उम्र के लोगों को मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीरता से ध्यान देते रहने की आवश्यकता है।
नोडल अधिकारी एनसीडी सेल डॉ राजेश कुमार, ने कार्यक्रम में आये लोगों को बताया कि मानसिक रोग को बताने कि जरुरत हैं छुपाने की नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को विशेष रूप से प्राथमिकता के तौर पर देखने की आवश्यकता हैं ।उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 10 से 16 अक्टूबर तक जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज की टीम जनपद के अंतर्गत हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, कॉलेज तथा चिकित्सालय में करेंगी l जीवन ज्योति नर्सिंग कॉलेज एवं मां शारदा नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के ऊपर एक उल्लेखनीय नाटक की प्रस्तुति भी की गई जिससे मानसिक स्वास्थ संबंधी परेशानियों को आसान रूप में जाहिर किया गया| शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभा गीता की तथा 20 लोगों को ऑन स्पॉट मानसिक दिव्यांगता का प्रमाणीकरण करते हुए दिव्यांगता पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत तथा वितरित किया गयाl शिविर का संचालन डॉ राकेश कुमार पासवान मनोचिकित्सक परामर्शदाता एवं नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. ईशान्या राज ने किया |

जय शंकर पटेल मनोचिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता एवं शैलेश कुमार साइकेट्रिक नर्स द्वारा मरीजों को मानसिक स्वास्थ संबंधी परेशानी और उपचार को बताते हुए पंपलेट वितरित किया गया। शिविर में डॉ शैलेश मौर्य, डॉ आर एस दुबे वरिष्ठ चिकित्सक, डॉ उदय कांत मिश्रा, ज्ञानेंद्र पांडे मैनेजर, डॉ मंजू परिचारिका अधीक्षक एवं श्वेता साहू अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार का विशेष सहयोग रहा।
Comments are closed.