दमदारी के साथ, आपकी बात

दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन

142

- Advertisement -

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज। महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय अंर्तमहाविद्यालयीय क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत ताइक्वांडो की पुमसे एवं क्यूरसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का आरंभ मुख्य अतिथि प्रो० राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव एवं कुलभास्कर आश्रम पी जी कॉलेज के प्रो० पी ०के० पचौरी , महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो०अमिता शुक्ला एवं विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक , इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के डॉक्टर अरविंद मिश्रा के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। तदुपरांत प्राचार्या ने अतिथियों का स्वागत पुष्प पौधे युक्त गमले भेंट कर किया। प्रतियोगिता प्रारंभ करने की उद्घोषणा करते हुए प्रो० पचौरी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल को खेल के भाव से खेलने की सलाह दी साथ ही महाविद्यालय को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया। प्रतियोगिता में 20 महाविद्यालयों के 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चयनकर्ता के रूप में सत्यम मिश्रा एवं उनकी टीम मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं एवं उप विजेताओं को स्वर्ण एवं रजत पदक प्रदान किए गए । संपूर्ण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बेनी माधव सिंह पी जी कॉलेज को प्रथम स्थान एवं के पी उच्च शिक्षा संस्थान को द्वितीय स्थान प्रदान किया गया ।बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज प्रतिभागी रंजन सरोज को सर्वोत्कृष्ट खिलाड़ी का पदक प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज की शिक्षिकाओं प्रो० रूबी वर्मा, प्रो० इच्छा नायर, आराधना कुमारी, पुस्तकालयाध्यक्ष संजय वर्मा एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों ने पूरी कर्मठता से अपने दायित्वों का निर्वहन किया।

Comments are closed.