दमदारी के साथ, आपकी बात

नॉर्दन फुटबॉल अकादमी दोनों वर्गो के फाइनल में

अंडर -10 एवं अंडर-12 डी ए एस सी दिल्ली राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता

751

- Advertisement -

तालमेल एक्सप्रेस

नई दिल्ली। अम्बेडकर स्टडियम में खेली जा रही फुटबॉल दिल्ली के अंतर्गत डी ए एस सी सोसाइटी द्वारा आयोजित (अंडर-10 एवं 12) फुटबॉल प्रतियोगिता में आज दोनों वर्गों के सेमीफाइनल मुकाबलों में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी की टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए मैच

फुटबॉल प्रतियोगिता
फुटबॉल प्रतियोगिता

जीतकर फाइनल में जगह बनायीं I नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार अंडर-10 वर्ग में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने मेजबान डी ए एस सी “ए” फुटबॉल क्लब दिल्ली को 2 – 0 से हराया I नॉर्दन की ओर से वीर पाल एवं सोमेश कुमार दुबे ने विजयी गोल किया I मध्यांतर में नॉर्दन एक गोल से आगे थी। अंडर-12 वर्ग के सेमीफाइनल में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने अशोका फुटबॉल क्लब नई दिल्ली को 1 – 0 से हराया विजेता टीम की ओर से आदित्य उपाध्याय ने खेल के दूसरे हॉफ में गोल किया I मध्यांतर में स्कोर गोलरहित बराबरी पर छूटा। सोमेश एवं आदित्य को प्लेयर ऑफ़ थे मैच घोषित किया गया। अंडर-10 वर्ग के फ़ाइनल मैच में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी, नेताजी सुभास फुटबॉल क्लब नई दिल्ली के विरुद्ध खेलेगी वही अंडर-12 वर्ग में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी का मुकाबला एवेरेस्ट फुटबॉल अकादमी नई नई दिल्ली से रविवार को होगा। नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के टीम के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :- (अंडर-10) वीर पाल, रूद्र, सोमेश, विष्णु, स्वस्तिक, प्रखर, अभिजीत, शिवांश, अभिनव, हर्षित, उत्कर्ष।(अंडर-12) दक्ष सोलंकी, अथर्वा, अंश, वैभव, सुयश, निशांत, विराट, देवांश, हिमांशु, आदित्य, अभिनव, रामिश रज़ा, आतिफ, अर्पित, दिव्यांश I
सहायक प्रशिक्षक – सुनील निगम, गोलकीपर ट्रेनर – शिवम सिंह, मुख्य प्रशिक्षक – इंद्रनील घोष

 

Comments are closed.