आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट प्रयागराज ने मनाया वार्षिकोत्सव ‘रसदर्पण’
प्रयागराज के प्रतिष्ठित आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट में 30 नवंबर 2024 को वार्षिकोत्सव ‘रसदर्पण’ का आयोजन किया गया। यह आयोजन जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया।
मुख्य अतिथि और उद्घाटन
इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल सुनील श्योराण, सेना मैडल और जी ओ सी 4 इन्फेंट्री डिवीज़न एवं विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर नवाब अली खान, सेना मैडल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम की झलकियाँ
कार्यक्रम की शुरुआत जीवन के आरंभ को करुण और वात्सल्य रस के साथ दिखाने से हुई, जिसमें बच्चों ने भावनात्मक प्रस्तुतियाँ दीं। वहीं, कार्यक्रम का समापन शांत और भक्ति रस से किया गया, जिसमें अध्यात्म और शांति की झलक मिली।
विद्यार्थियों और अभिभावकों का उत्साह
इस अवसर पर विद्यार्थी अपने अभिभावकों के संग उत्साह से भरे हुए नजर आए। सभी ने कार्यक्रम का आनंद लिया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को प्रभावित किया।
प्रधानाचार्या का संदेश
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीरजा अशोक जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, “सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे जीवन को नई चेतना, उत्साह, और ऊर्जा देने के साथ-साथ जीवन को रसमय बनाते हैं। अतः हमें अपने जीवन को प्रेमरूपी रस के साथ जीना चाहिए।”
इस वार्षिकोत्सव ने न केवल विद्यार्थियों बल्कि अभिभावकों को भी एक अद्भुत अनुभव प्रदान किया और जीवन के विभिन्न पहलुओं को रंगमंच के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। 🌟📚🎉