दमदारी के साथ, आपकी बात

समर हॉबी कैम्प का समापन समारोह आयोजित

6

- Advertisement -

समर हॉबी कैम्प में कुल 142 बच्चों ने लिया भाग
उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से आयोजित समर हॉबी कैम्प का समापन समारोह दिनांक 14.06.2025 को आयोजित किया गया। लगभग एक महीने तक चले समर हॉबी कैम्प में कुल 142 बच्चों ने भाग लिया। समर हॉबी कैम्प में स्केटिंग, आर्ट एवं क्राफ्ट, नृत्य तथा तायक्वोंडो कोर्सो को सफलतापूर्वक सिखाया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री उपेन्द्र चन्द्र जोशी, महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज थे। इस अवसर पर समर कैम्प में सिखाये गये डांस के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। इन बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी।


इस कार्यक्रम से प्रसन्न होकर माननीय महाप्रबंधक महोदय ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनायें दीं एवं संदेश दिया कि समर कैंप का मुख्य उद्वेश्य बच्चों का सर्वागीण विकास करना है, जिसमें शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास शामिल है। यह बच्चों को नए कौशल सीखने, आत्मविश्वास बढ़ाने, सामाजिक संपर्क बनाने और एक सुरक्षित और मजेदार महौल में सकारात्मक अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। साथ ही बच्चों को सक्रिय बनाने और स्क्रीन टाइम कम करने के लिये आदर्श है।


इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा सभी शिक्षिकों को प्रमाण-पत्र एवं संगठन को सहयोग देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संगठन की सभी सदस्यायें एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्ष के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.