अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने हेतु एक बैठक आयोजित
- Advertisement -

तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने हेतु राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आज 23 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला विकास अधिकारी,संतोष कुमार,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी , नीरज कुमार अर्थ एवं संख्याधिकारी,उद्योगपति विनय टंडन एवं डॉक्टर जी एस दरबारी , प्रख्यात शिक्षाविद प्रोफेसर प्रशांत कुमार घोष ,रज्जू भैया विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर श्वेता कुमारी सहित ओ टी डी सेल के सदस्यगण उपस्थित थे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करना था।बैठक में विभिन्न विभागों ने अपनी अब तक की प्रगति ,संभावित निवेश के अवसर रोजगार सृजन की पहल ,उद्यमिता विकास कार्यक्रम एवं अवस्थापना सुविधाओं के सृजन पर विस्तृत जानकारी दी इसके साथ ही जिला स्तर पर आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों की भी गहन समीक्षा की गई समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विभागीय लक्ष्य को समयबध्द तरीके से पूरा करें तथा राज्य स्तरीय प्राथमिकताओं के अनुरूप एक ठोस कार्य योजना बनाकर एक सप्ताह के अंदर अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराये इस कार्य योजना में विकास संसाधन राजस्व एवं अन्य घटकों को स्पष्ट रूप से दर्शाने के निर्देश दिए गए ।बैठक में विशेष रूप से कृषि शिक्षा स्वास्थ्य उद्योग पर्यटन एवं ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्र में संबंधित प्रयासों पर बल दिया गया तथा सभी विभागों को परस्पर सहयोग एवं सहभागिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए फसलों एवं सब्जियों के प्रसंस्करण एवं संरक्षण हेतु आवश्यक कदम उठाने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया। उद्योगों हेतु विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।