चोरी किए गए आभूषणों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
बहादुरगंज चौकी के चौकी इंचार्ज के साथ सूरजकुंड चौकी इंचार्ज ने दिखाई बहादुरी
व्यापारियो में खुशी की लहर
तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज । पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट प्रयागराज व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट प्रयागराज के निर्देशन व पुलिस उपायुक्त नगर व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के कुशल नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार तिवारी थाना कोतवाली कमिश्ररेट प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 25 नवम्बर को समय करीब 24 बजे गोबर गली शुलभ काम्पलेक्स के पास से मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 116-2024 धारा 305(a)-331(4) BNS में चोरी गए सामानों के साथ अभियुक्त अंशुल चौरसिया पुत्र श्यामजी चौरसिया निवासी 222 ऊंचामंडी थाना मुट्ठीगंज प्रयागराज उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) BNS की बढानरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताये चले कि 11-12 नवम्बर की रात्रि को थाना कोतवाली क्षेत्र से बहादुरगंज चौकी अन्तर्गत रघुवंशी ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा सेंध लगाकर चांदी के आभूषणों (थाली, मूर्ति, ग्लास, कटोरी, बच्चों की कड़ी व अन्य आभूषण) कीमत करीब 2 से 3 लाख रुपए की चोरी हो जाने के सम्बन्ध में आवेदक विकास सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह निवासी 205 शहरारा बाग थाना कोतवाली प्रयागराज के द्वारा BNS बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना उ०नि० अमृत जायसवाल को सुपुर्द की गयी। जिसमें सीसीटीवी फटज व सर्विलान्स सेल की मदद व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर आज दिनांक 24-25 नवम्बर की रात्रि को अभियुक्त अंशुल चौरसिया उपरोक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गए चांदी के आभूषणों को बरामद किया गया। अभियुक्त के बयान के आधार पर रोहित कुमार पटेल पुत्र दीवान चन्द्र पटेल व अनुज तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी निवासीगण सिसवा थाना मऊआइमा प्रयागराज का नाम प्रकाश में आया। पकड़ा गया अभियुक्त अंशुल चौरसिया पुत्र श्यामजी चौरसिया निवासी 222 ऊंचामंडी थाना मुट्ठीगंज प्रयागराज (38) है। पकड़े गए अभियुक्त के पास से सफेद धातु की नक्कासेदार थाली 08 नग, थाली प्लेन 01 नग, ग्लास छोटी व बड़ी -23 नग, प्लेन कटोरी 33 नग , नक्कासीदार कटोरी -01 नग, लक्ष्मी गणेश जी व लड्डू गोपाल की मूर्तियाँ- 11 नग , बच्चों का कड़ा 46 नग, ब्रेसलेट-07 नग बरामद हुई। गिरफ्तारी बरामदगी टीम में प्रमुख रूप से उ0नि0 अमृत जायसवाल चौ०प्र० बहादुरगंज थाना कोतवाली प्रयागराज, उ0नि0 कमलेश कुमार गिरी चौ०प्र० सूरजकुंड थाना कोतवाली प्रयागराज, उ0नि0 ऋतुराज सिंह चौ०प्र० घण्टाघर थाना कोतवाली प्रयागराज, उ0नि0 विपिन गुप्ता थाना कोतवाली प्रयागराज, का0 भीष्म शुक्ला थाना कोतवाली प्रयागराज, का0 राहुल तोमरी थाना कोतवाली प्रयागराज, का0 उपेन्द्र सिंह थाना कोतवाली प्रयागराज, का0 ब्रह्मानंद सिंह (सर्विलान्स सेल) कमिश्नरेट प्रयागराज, हे0का0 अनिल (सर्विलान्स सेल) कमिश्नरेट प्रयागराज रहे।