दमदारी के साथ, आपकी बात

बनारस से नेपाल के लिए तीन दिन विमान सेवा, किराया भी काफी कम, महज एक घंटे में पहुंच जाएंगे काठमांडू

184

- Advertisement -

बनारस के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब पशुपतिनाथ मंदिर, नेपाल की यात्रा और भी आसान हो जाएगी. क्योंकि वाराणसी से नेपाल के लिए विमान सेवा बढ़ाई गई है. अभी तक वाराणसी से नेपाल के लिए दो दिन फ्लाइट थी, जिसे अब तीन दिन कर दिया गया है.

वाराणसी: बनारस के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब पशुपतिनाथ मंदिर, नेपाल की यात्रा और भी आसान हो जाएगी. क्योंकि वाराणसी से नेपाल के लिए विमान सेवा बढ़ाई गई है. अभी तक वाराणसी से नेपाल के लिए दो दिन फ्लाइट थी, जिसे अब तीन दिन कर दिया गया है. वाराणसी से धार्मिक पर्यटन को नेपाल से सीधे कनेक्ट करने की दृष्टि से एविएशन मंत्रालय की हरी झंडी मिलने के बाद बुद्धा एयरवेज ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है. एयरवेज के शेड्यूल के मुताबिक नेपाल वाराणसी के बीच नई सेवा की शुरुआत आज बुधवार काठमांडू से शुरू हुई है. यह विमान 1 घंटे में काठमांडू पहुंचा देगा.
बुद्धा एयरवेज के कंट्री हेड उद्धव सूबेदी का कहना है कि एयरवेज सप्ताह के दो दिन सोमवार और शुक्रवार को हवाई सेवा संचालित कर रहा था. अब बुधवार से सप्ताह में 3 दिन इसका संचालन होगा. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनी वाराणसी के लिए एक और विमान सेवा बुधवार से शुरू कर रही है. जिसका किराया भी काफी रियायती है और ब्रेकफास्ट की सुविधा निशुल्क दी जाएगी. इसके अलावा कई पैकेज भी हैं, जो यहां आने वाले पर्यटकों को काफी अच्छे लगेंगे. इस पैकेज में पर्यटकों को रहने खाने और कन्वेंस की सुविधा भी दी जाएगी. विमान का टिकट ऑनलाइन एयरवेज की वेबसाइट या फिर अन्य ट्रैवल वेबसाइट के जरिए बुक कराया जा सकते हैं. एडवांस टिकट भी उपलब्ध है. महज 6 से 7 हजार रुपए की रेंज में वन साइड और 12000 रुपए में डबल टिकट उपलब्ध हो जाएंगे. जैसी उपलब्धता वैसी टिकट की कीमत भी निर्धारित की जा रही है. फिलहाल लोगों का काफी इंटरेस्ट वाराणसी से काठमांडू जाने में दिखाई दे रहा है. इसलिए जल्दी एक और विमान सेवा की शुरुआत भी एयरवेज कर सकता है.
एयरलाइंस का विमान सुबह सुबह 8.30 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 9.30 पर काठमांडू पहुंचेगा. यह सेवा तीन दिन सप्ताह में संचालित होगी. जिसमें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार का दिन तय किया गया है. पहले दिन के लिए यात्रियों ने काफी अच्छी बुकिंग कराई है. जबकि यह विमान सेवा नेपाल से सुबह 7.00 बजे शुरू होगी और वाराणसी 8.00 बजे यानी 1 घंटे में ही पहुंचाएगी.यह भी पढ़ें : यूपी के इन 5 शहरों से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जल्द; जानिए किराया और समय –

Leave A Reply

Your email address will not be published.