तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। शहर के पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पति की राह पर चलते हुए शाइस्ता ने शुक्रवार को प्रयागराज से महापौर का चुनाव लड़ने का ऐलान किया। शाइस्ता ने कहा कि वह बसपा प्रमुख मायावती से मिलने की कोशिश में हैं। मायावती से मिलकर बसपा का समर्थन मांगेंगी।
बता दें कि शाइस्ता परवीन ने इससे पहले विधानसभा चुनाव भी लड़ने की घोषणा की थी। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से टिकट भी मिल गया था लेकिन उन्होंने नामांकन ही नहीं किया था।