उत्कर्ष : प्रयागराज में ऑफलाइन सेंटर का शुभारम्भ

6 दिवसीय कॉउन्सलिंग सेमिनार के लिए हजारों की संख्या में हुए नामांकन

ऑनलाइन क्लास की फ़ीस ऑफलाइन की अपेक्षा आधी रहेगी

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज। प्रयागराज में 13 दिसंबर को उत्कर्ष क्लासेस द्वारा ऑफलाइन सेंटर का भव्य उद्घाटन किया जाएगा। इसी अवसर पर 13 से 18 दिसंबर तक छ: दिवसीय मेगा कॉउन्सलिंग सेमिनार का आयोजन रखा गया है। जिसे लेकर प्रदेश के विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस 6 दिवसीय सेमिनार के विभिन्न सत्रों में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन फ़ॉर्म के माध्यम से पंजीयन करवाना अनिवार्य है तथा अब तक हजारों की संख्या में विद्यार्थियों के नामांकन प्राप्त हो चुके हैं। इस अवसर पर उत्कर्ष क्लासेस के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत एवं करेंट अफेयर्स के विशेषज्ञ कुमार गौरव के साथ ही अन्य प्रमुख विषय विशेषज्ञों द्वारा कॉन्स्टेबल परीक्षा से लेकर आईएएस स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सफल रणनीति, तनावमुक्त जीवन जीने के तरीकों पर मार्गदर्शन के अलावा उत्कर्ष क्लासेस के ऑफलाइन एवं ऑनलाइन बैचेज की विशेषताओं सहित संपूर्ण जानकारियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त सेमिनार में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को आगामी वर्ष का एक कैलेंडर, सामान्य अध्ययन (जीएस) के महत्त्वपूर्ण प्रश्नों की एक पुस्तिका और एक पेन नि:शुल्क भेंट किया जाएगा। शिक्षा नगरी प्रयागराज में ऑफलाइन कक्षाओं की शुरुआत करते हुए संस्था ने प्रथम चरण के तहत शहर में अपने तीन ऑफलाइन सेंटर्स स्थापित किए हैं। इसके अंतर्गत मिश्रा भवन चौराहा, सिविल लाइंस स्थित ऑफलाइन सेंटर में सिविल सेवा परीक्षाओं के बैच लगाए जाएँगे वहीं मनमोहन पार्क, कटरा स्थित एल. के. टॉवर और कर्नल गंज स्थित सेंटर पर विभिन्न एकदिवसीय परीक्षाओं के ऑफलाइन बैच शुरू किए जाएँगे। उत्कर्ष क्लासेस के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत ने बताया कि अगर कोई किसी कारणवश ऑफलाइन क्लास नहीं कर पाता है तो उसके लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था भी है और ऑनलाइन क्लास की फ़ीस ऑफलाइन क्लास की अपेक्षा आधी होगी। ऑफलाइन क्लास करने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास फ्री दी जाएगी, जिससे उनका रिविजन होता रहे।
प्रयागराज में उत्कर्ष के ऑफलाइन सेंटर की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में सिविल सेवा भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए प्रयासरत् अभ्यर्थियों के लिए तैयारी की दिशा में एक विश्वसनीय एवं अनुभवी विकल्प का रास्ता खुल जाएगा। उत्कर्ष क्लासेस ने दो दशकों से राजस्थान में प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करवाने में विशेष ख्याति अर्जित की है। राजस्थान में संबंधित परीक्षार्थियों का विश्वास जीतने के बाद अब प्रयागराज में भी इसी विश्वास को स्थापित व कायम रखने के लिए संस्था प्रतिबद्ध है। विशेषज्ञता प्राप्त अनुभवी फैकल्टी द्वारा तैयारी के हर स्तर पर प्रारम्भिक व मुख्य परीक्षा को संदर्भ में रखा जाता है तथा मुख्य परीक्षा हेतु लेखन शैली को विकसित व परिपक्व करने हेतु निरन्तर अभ्यास व सुधार करने की व्यूहरचना अपनाई जाती है।
सेमिनार में आयोजित करेंट अफेयर्स के प्राइज़ टेस्ट के अंतर्गत विद्यार्थियों की परीक्षा कैटेगरी के स्तर के अनुसार ओएमआर पैटर्न पर टेस्ट लिए जाएँगे। इन टेस्ट में करेंट अफेयर्स पर आधारित 50 प्रश्न शामिल किए गए हैं जिनकी व्याख्या सहित उत्तर कुंजी एवं वीडियो सॉल्यूशन उत्कर्ष एप में उपलब्ध करवाए जाएँगे। ये टेस्ट एक दिवसीय परीक्षा स्तर तथा सिविल सेवा परीक्षा स्तर की दो श्रेणियों में आयोजित होंगे। 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक एक दिवसीय परीक्षा स्तर के टेस्ट होंगे एवं 17 व 18 दिसंबर को सिविल सेवा परीक्षा स्तर के टेस्ट आयोजित किए जाएँगे। प्रत्येक टेस्ट में शीर्ष रैंक प्राप्त करने वाले 50 विद्यार्थियों को 500 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा तथा शीर्ष 10 रैंक की सूची में आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप स्पेशल ट्रीट दी जाएगी जिसके तहत उन्हें संस्था प्रमुख डॉ. निर्मल गहलोत एवं करेंट अफेयर्स विषय के विशेषज्ञ कुमार गौरव के साथ स्नेह भोज करने का अवसर प्राप्त होगा।
बताते चलें कि वर्ष 2002 में डॉ. निर्मल गहलोत द्वारा उत्कर्ष क्लासेस एंड एजुटेक प्रा. लि.की स्थापना राजस्थान के जोधपुर शहर में की गई थी। अपनी स्थापना के बाद से ही उत्कर्ष ने विभिन्न केंद्र एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में अब तक हजारों विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करवाने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षाओं में भी न केवल बहुत बड़ी संख्या में सिलेक्शन दिए बल्कि अनेकों बार राज्य स्तर के टॉपर्स भी दिए हैं। वर्तमान समय में संस्था के जोधपुर, जयपुर में कुल 15 से अधिक ऑफलाइन सेंटर्स उपलब्ध हैं। वहीं जोधपुर, जयपुर, दिल्ली तथा प्रयागराज में कॉर्पोरेट कार्यालय उपस्थित हैं।
उत्कर्ष देश के चन्द गिने चुने शीर्ष कोचिंग संस्थानों में से एक हैं जहाँ से शिक्षा में डिजिटल क्रांति का सूत्रपात हुआ है। वर्ष 2018 में उत्कर्ष स्मार्ट लर्निंग एप लॉन्च किया गया। इस डिजिटल नवाचार ने अप्रत्याशित सफलता पाकर अन्य राज्यों के विद्यार्थियों में अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाया और ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन मोड में भी अपने पाठ्यक्रम के बूते अनेकानेक विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी हासिल करवाने में सफलता अर्जित की। वर्तमान में उत्कर्ष एप में सीबीएसई और 8 अन्य राज्य बोर्डों के लिए विभिन्न केंद्र और राज्य स्तरीय भर्ती परीक्षाओं तथा आईआईटी-जेईई, नीट, क्लेट जैसी अखिल भारतीय प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं एवं कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम सहित 650 से अधिक विभिन्न ऑनलाइन कोर्सेस उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त जहाँ संस्था के आधिकारिक यू ट्यूब चैनल पर 1 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स है वहीं अन्य सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स एवं सदस्य हैं जो उत्कर्ष टीम के अनवरत परिश्रम, श्रेष्ठ प्रबंधन व शिक्षण के श्रेष्ठ मानकों को स्थापित करते हैं ।