माघी पूर्णिमा तक मेला क्षेत्र के दर्जनभर स्थानों पर दिन – रात चलेगा अन्नक्षेत्र
तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। संगमनगरी में लगने वाले माघ मेला में साधु संतों का आगमन शुरू हो गया है। पूरे मेला क्षेत्र में सबसे बिशाल दर्जनभर स्थानों पर भंडारा चलाने वाले ओम नमः शिवाय के गुरूदेव ने बडी संख्या में शिष्यों और करीब 50विशाल कडाहो और खाना बनाने वाली पांच दर्जन मशीनों के साथ माघ मेला के परेड में लगे विशाल शिविर में प्रवेश किया।
इस अवसर पर मेला क्षेत्र में प्रवेश करने पर शोभायात्रा में शामिल भगवान श्रीराम एवं सीता माता का उन्होंने भव्य स्वागत किया और आरती उतारी। गुरूदेव ने बताया कि माघ मेला में 06 जनवरी के पौष पूर्णिमा से मेले का शुभारम्भ हो जायेगा जबकि इसके पूर्व आने वाले तीर्थयात्रियों, कर्मचारियों और संतो के लिए विशाल भंडारा मेला क्षेत्र में शुरू हो गया है। कार्यक्रम के दौरान उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य एवं किन्नर अखाडा उप्र की प्रदेश अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी, माघ मेला प्राधिकरण के एडीएम विवेक कुमार चतुर्वेदी एवं एडीएम दयानन्द, मेला एसडीएम आशुतोष राय भाजपा नेता मनु प्रताप सिंह सहित अन्य लोग थे। उल्लेखनीय है कि ओम नमः शिवाय की ओर से माघ मेला , अर्ध कुंभ मेला और कुंभ मेला में 50 वर्ष से दिन – रात लाखों श्रद्धालुओं को खाना खिलाया जाता है। कोविड के दौरान प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और अयोध्या में लाखों लोगों को करीब एक वर्ष तक दिन – रात खाना खिलाया गया था।