तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने झूसी इमिलिया मे बाबा मखदूम शाहरुल हक फखरुद्दीन की दरगाह पहुंच कर चादर चढ़ाया और सांसद राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए दुआ मांगी।
इरशाद उल्ला व अब्दुल कलाम आजाद ने कहा कि पूरे देश को एक साथ लेकर चलने वाले एकमात्र नेता है राहुल गांधी। वह देश के ताने-बाने को मजबूत करने का काम कर रहे हैं ।भारत में नफ़रत की जो राजनीति चल रही है राहुल की यात्रा से वह समाप्त होगी।
इरशाद उल्ला अब्दुल कलाम आज़ाद,सय्यद मोमनुल शाह,रहमत अरिउल दौलत,सय्यद मंसूर हसन शाह,मो नफीस,गुलशर मो मोईन,मो मुबारक और अफसर लोग मौजूद थे।