तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। नाजरेथ अस्पताल का 47वाँ स्थापना दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा एवं विशेष अतिथि रेव्ह सिस्टर श्वेता सीजे प्रांतीय श्रेष्ठ, कांग्रीगेशन आफ जीसस एवं रेव्ह फादर लुईस मास्करेनस, इलाहाबाद रोमन कैथोलिक धर्मप्रान्त के प्रशासक और अध्यक्ष नाजरेथ अस्पताल सोसाइटी तथा वर्तमान निदेशक नाजरेथ अस्पताल की गरिमायी उपस्थिति में आयोजित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत एक प्रार्थना नृत्य से हुई। तदुपरांत उपस्थित मुख्य अतिथि और विशेष अतिथिगण द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके उपरान्त, अस्पताल के निदेशक रेव्ह फादर लुईस मास्करेनस द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया। नाजरेथ नर्सिंग स्कूल की छात्राएं एवं नाजरेथ अस्पताल नर्सिंग स्टाफ के द्वारा अनेक नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किये जोेकि सभी अस्पताल की इस वर्ष की अपनाई हुई कार्यप्रणाली ‘‘करूणा से देखभाल करने वाले हाथों से जीवन को स्पर्ष करना’’ पर आधारित थे। जिनमें से प्रमुख शिक्षा पर आधारित नृत्य, एक कौव्वाली का अद्वितीय प्रस्तुतीकरण के साथ एक फ्युजन-मिश्रित नृत्य तथा पहले भारतीय चिकित्सक पर आधारित एक नाटक नृत्य की प्रस्तुति की गयी। जिसे देखकर सभी उपस्थित दर्शक मनमोहित एवं रोमांचित हो उठे। श्रेष्ठ नर्सिंग सेवाएं हेतु नर्सिंग छात्रा बबिता जीएनम एवं बसिला एएनएम को ‘नाइटिंगेल’ की उपाधि से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात नर्सिंग स्कूल की छात्राओं द्वारा एक सुंदर राजस्थानी नृत्य पेश किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा ने अपने आशीष वचनों से नाज़रेथ अस्पताल परिवार के सभी सदस्यगण की समर्पित स्वास्थ्य सेवाओं एवं कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि इसी सेवाभाव के लिए नाजरेथ अस्पताल को जनता का भरोसा एवं विस्वास प्राप्त है,और आने वाले वर्षों में कड़ी मेहनत से अपनी कार्यप्रणाली में बढोत्तरी के लिए प्रोत्साहित किया। नाजरेथ अस्पताल की पहचान उसके परोपकारी, कुशल और समर्पित कार्यप्रणाली एवं मरीजों की उच्च स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं के लिए प्रख्यात है न सिर्फ प्रयागराज बल्कि आस-पास के जनपदों में भी।
एक देशभक्ति पर आधारित नृत्य की सुंदर प्रस्तुति की गयी। इसके पश्चात स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान के रूप में एक सराहनीय एवं भव्य प्रस्तुति पेश की गयी। सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 गौरव दूबे द्वारा दिया गया। अस्पताल की वार्षिक स्थापना दिवस का समापन कार्यक्रम राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ।