प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल को 7600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम मोदी के लिए आज का दिन काफी दुखद रहा, क्योंकि शुक्रवार को ही अहमदाबाद में उनकी मां हीरा बा का निधन हो गया. पीएम मोदी ने गांधीनगर पहुंचकर मां को मुखाग्नि दी, इसके बाद वे पहले से तय अपने कार्यक्रमों में शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम की मां हीरा बा के निधन पर दुख जताया। ममता ने कहा, मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं। दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं। मां से बढ़कर कुछ और नहीं हो सकता। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से कार्यक्रम को छोटा करने की अपील की। ममता ने कहा, हमें पता है कि आप किस कष्ट को झेल रहे हैं। आपने अपनी मां को खोया है। आप अभी उनके अंतिम संस्कार से लौटे हैं। ऐसे में आप कार्यक्रम को छोटा कर रेस्ट करें।