तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित चार दिवसीय “नाट्य महोत्सव 2022” को चार चांद लगा गई प्रांगण, पटना की प्रस्तुति “फूल नौटंकी विलास”। “नाट्य महोत्सव 2022” के तीसरे दिन लोगों ने जाना की नौटंकी एक राजकुमारी थी पर पिता की क्रूरता के कारण उसका विवाह नहीं हो पा रहा था। एक पेशेवर योद्धा फूल सिंह स्त्री रूप धरकर नौटंकी के कक्ष में प्रवेश करता है और दोनों का परस्पर आकर्षण प्रेम का रूप ले लेता है, राजा फूल सिंह को मृत्यु दंड देता है पर राजकुमारी नौटंकी के विद्रोह के आगे वह नतमस्तक हो जाता है और फूल नौटंकी का विवाह संम्पन्न होता है।
नौटंकी में भाग लेने वाले कलाकारों में सैंटी कुमार, अरविंद कुमार, अर्पिता घोष, संजय सिंह, शांतिप्रिया, सोमा चक्रवर्ती, प्रीति कुमारी, अमिताभ रंजन आदि एवं मंच परे हारमोनियम व मुख्य गायक – रामकृष्ण सिंह, ढोलक – विकास कुमार, नगाड़ा मिथिलेश कुमार, क्लेरिनेट – बुच्चूल भट्ट, प्रकाश – रोशन कुमार, संगीत परिकल्पना – मनोरंजन ओझा, परिकल्पना व निर्देशक अभय सिन्हा। 19 नवंबर को नाट्य महोत्सव 2022 के अंतिम दिन “दर्पण” गोरखपुर की प्रस्तुति पद्मश्री दया प्रकाश सिन्हा लिखित “सम्राट अशोक” का मंचन चितरंजन त्रिपाठी के निर्देशन में होगा।