घायलों का कुशलक्षेम जानने के साथ ही, बेहतर इलाज के लिए जिलाधिकारी ने दिया आदेश
तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। जौनपुर से प्रयागराज आ रही टूरिस्ट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक सवार थे। जहां इस घटना में 2 बच्चों की मौत हो गई वहीं कई बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजवाया गया।सूचना मिलने पर डीएम ने अस्पताल पहुंच कर घायल बच्चों का हालचाल लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर के क्रांति देवी पब्लिक स्कूल के बच्चों को प्रयागराज लेकर आ रही टूरिस्ट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायल बच्चों को तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचकर वहां पर भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वहां के चिकित्सकों को घायल बच्चों का बेहतर से बेहतर इलाज किए जाने के लिए कहा है। बस में अध्यापक सहित लगभग कुल 21 बच्चे बैठे थे। जिनमें से दो बच्चे अनुराग उम्र 16 वर्ष तथा अंकित उम्र 17 वर्ष की मृत्यु हो गयी है। इसके अलावा 3 बच्चों को गम्भीर चोटे आयीं है। शेष बच्चों को मामूली चोटे लगी है।