महाप्रबन्धक ने किया प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का निरीक्षण

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, सतीश कुमार ने आज दिनांक 12 अक्टूबर को प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान प्रयागराज छिवकी EI बिल्डिंग, प्रयागराज छिवकी स्टेशन, यार्ड, गुड्स शेड, लेवल क्रासिंग गेट आदि का गहनता से निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को विक्रय हेतु खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का भी जायजा लिया।आगे बढ़ते हुए क्रम में महाप्रबंधक द्वारा नैनी जंक्शन रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया तथा वहां उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं परिचालन व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रयागराज मंडल के संकल्प सभागार में महाप्रबंधक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर उपस्थित सभी शाखा अधिकारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक कहा कि हम सभी को इनोवेटिव होना चाहिए नियमों के तहत अपने आप को लिमिट नहीं करना चाहिए अपने इनोवेटिव तरीकों को आगे बढ़ाने के प्रयास सदैव करते रहना चाहिए। बैठक के क्रम में महाप्रबंधक ने एवरेज स्पीड, लोडिंग परफॉर्मेंस, नॉन फेयर रेवेन्यू, कैटल रन ओवर डिरेलमेंट, लेवल क्रॉसिंग, मंडल में चल रहे विभिन्न आधारभूत संरचना के कार्यों स्वच्छता यात्रियों से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं सहित सभी विभागों से संबंधित जानकारी को प्राप्त किया।
बैठक के प्रारंभ में सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल मोहित चंद्रा ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रयागराज मंडल के बारे में विस्तृत जानकारी महाप्रबंधक को दी।
बैठक के अंत में महाप्रबंधक ने मंडल मंडल के मार्गदर्शन में कार्य कर रही टीम को उसके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार के प्रदर्शन की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर सामान्य संजय सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन ए के राय सहित मंडल के सभी सरकारी एवं गति शक्ति यूनिट के अधिकारी उपस्थित रहे।