भूमि आवंटन हेतु एक मैट्रिक्स तैयार करने का आदेश, जिससे संस्थाओं में आपस में भिड़ंत होने की संभावना को कम किया जा सके
तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। माघ मेला 2022-23 को सकुशल एवं निर्विघ्न ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा आज प्रमुख सचिव, नगर विकास अमृत अभिजात द्वारा मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उन्होंने किसी भी दशा में मेले में लगाई जा रही सामग्री एवं किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता में समझौता ना करने के निर्देश दिए तथा टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से आबद्ध किए जा रहे वेंडरों के कार्यों का मजिस्ट्रेट लेवल पर निरंतर अनुश्रवण करने को कहा है। साथ ही सभी कार्यों को 20 दिसंबर से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं जिसके पश्चात व स्वयं आकर किए गए कार्यों का निरीक्षण करेंगे।प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा भूमि आवंटन के संबंध में उन्होंने सुझाव दिया है की आवंटन हेतु एक मैट्रिक्स तैयार कर लें जिससे कि भूमि की वजह से संस्थाओं में आपस में भिड़ंत होने की संभावना कम की जा सके। इस मैट्रिक में क्या-क्या कॉम्पोनेंट रखे जाएंगे अभी इस पर कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने मेला क्षेत्र में कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का सत्यापन ड्रोन के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं जिसके अंतर्गत हर 2 से 3 दिन में कार्यों में कितनी प्रगति हुई है इसका अनुश्रवण ड्रोन के माध्यम से किया जाएगा। माघ मेला क्षेत्र को पॉलिथीन फ्री बनाने के दृष्टिगत जो कार्य किए जा रहे हैं उसके संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पत्तल के रूप में एक विकल्प प्रमोट करने का निर्देश दिया है। उन्होंने तर्क भी दिया कि यदि लोगों को विकल्प नहीं दिया जाएगा तो मेले को पॉलिथीन फ्री बनाना संभव नहीं हो पाएगा। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ भारत अवार्ड हेतु माघ मेला क्षेत्र का भी सर्वे कराने पर जोर दिया जोकि अपने आप में एक अनूठी पहल होगी। बैठक में मेला प्रशासन द्वारा इस बार के आकर्षण जिनमें वेंडिंग जोन में एकरूपता तथा 500 बेड की डॉरमेट्री के बारे में भी उन्हें अवगत कराया गया। साथ ही माघ मेले खत्म होने के पश्चात भी वहां पर शौचालय एवं बिजली की व्यवस्था बनाई रखी जाएगी इसके बारे में भी बताया गया।