वीर बाल दिवस पर महिला सेवा सदन में कार्यक्रम आयोजित

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज। शासनादेश के निर्देशानुसार वीर बाल दिवस के अवसर पर महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज में एक वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के दोनों छोटे साहिबजादो , साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह के, धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु किए गए, बलिदान पर परिचर्चा की गई। इस प्रोग्राम में प्राचार्या प्रो०अमिता शुक्ला ने दोनों साहबजादे के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं नमन किया । इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं क्रमशः अंशिका गुप्ता, शशि सिंह एवं ज्योति यादव आदि ने भाषण , वीर रस के गीत एवं कविताएं प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर इच्छा नायर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस वर्चुअल मीटिंग का संचालन इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष आराधना कुमारी ने किया।