सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन की छापेमारी में 90 ली. शराब बरामद

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज । आबकारी उपायुक्त अजय सिंह एवं सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन ओ पी चौरसिया द्वारा संचालित टीम की छापेमारी में 90 ली,शराब एवं 600 किलो लहन जब्त
प्रयागराज जनपद, के विभिन्न संदिग्ध ग्रामों तलरी, कोटवा, मुबारकपुर थाना धूमनगंज में अवैध शराब की बिक्री उनके अनियमित व्यापार व परिवहन के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम हेतु आकस्मिक दबिश दी गई तथा अवैध एवं नकली मदिरा के सेवन के विरुद्ध ग्रामीणों को सचेत भी किया गया। इस दौरान 12 छापे मारते हुए 06अभियोग दर्ज़ किया गया और लगभग 90 लीटर मदिरा यम 600 kg लहन ज़ब्त किया गया ।उक्त कार्यवाही आबकारी निरीक्षक नेहा कुमारी सिंह प्रयागराज प्रभार टीम मय आबकारी स्टाफ के साथ सम्मिलित रही।