स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर रहा भारतीय रेल

तालमेल एक्सप्रेस

गोरखपुर। भारतीय रेल अपने प्रमुख स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य (आधुनिकीकरण) जोरों पर कर रही है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के 06 स्टेशनों को चिन्ह्ति किया गया है। जिसमें गोरखपुर, गोण्डा, गोमतीनगर, लखनऊ जं., छपरा एवं काठगोदाम सम्मिलित है। गोरखपुर एवं गोण्डा स्टेशन के पुनर्विकास हेतु तकनीकी एवं वित्तीय उपयोगिता के अध्ययन हेतु कन्सलटेन्ट नियुक्त किया गया है, जो स्टेशन की मास्टरप्लानिंग, आर्किटेक्चरल डिजाइनिंग के साथ विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसके आधार पर आगे का कार्य किया जायेगा । यह कार्य लखनऊ मंडल के गति शक्ति यूनिट द्वारा मेसर्स एरीनेम कन्सलटेन्सी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है। इसी प्रकार वाराणसी मंडल के छपरा स्टेशन के पुनर्विकास कार्य हेतु सर्वे कर डिजाइन आदि कार्य वाराणसी मंडल के गतिशक्ति यूनिट द्वारा मेसर्स एडमैक इंजीनियरिंग कन्सलटेन्ट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया गया है। जबकि गोमतीनगर एवं लखनऊ जं. एवं लखनऊ चारबाग तथा काठगोदाम स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य रेल लैण्ड डेवलपमेन्ट अथारिटी द्वारा किया जा रहा है। स्टेशन पुनर्विकास का मुख्य उद्देश्य स्टेशन को सिटी सेन्टर के रूप में विकसित करना है जो कि नगर के दोनों हिस्सों को आपस में जोड़ने का कार्य करेगा। इसके अन्तर्गत स्टेशन का फेस अपलिफ्ट करने के साथ ही इसमें स्थानीय सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों के रूप की झलक भी होगी। इसमें स्टेशन के ऐतिहासिक भवन को भी संरक्षित रखा जायेगा। नगर के दोनों हिस्सों को जोड़ने के लिए आकर्षक द्वितीय द्वार का भी निर्माण किया जायेगा। यात्रियों की सुविधा के लिये एयरपोर्ट की तरह लाउन्ज बनाये जायेगे। स्टेशन पर रूफ प्लाजा एवं बेहतर एप्रोच कनेक्टिविटी का कार्य किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्टेशन के पुनर्विकास के अन्तर्गत जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए वाणिज्यिक गतिविविधयों को बढ़ावा देने के क्रम में शापिंग काम्प्लेक्स, होटल, पार्किग आदि जैसी उच्चस्तरीय एवं आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया जायेगा।
रूफ प्लाजा बन जाने से प्लेटफार्म में होेने वाली अनावश्यक भीड़ से राहत मिलेगी। ट्रेन की उद्घोषणा होने पर यात्री रूफ प्लाजा से प्लेटफार्म पर आसानी से आ सकेगे। दूरदराज के क्षेत्रों से नगर स्थित रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों के लिये आवश्यकता की वस्तुए स्टेशन पर उपलब्ध होगी, जिससे उनके ट्रांजिट समय में बचत होगी। स्टेशन के पुनर्विकास होने के बाद यहां आने वाले यात्रियों को विशेष अनुभूति होगी।