संवेदनशीलता शिक्षक का पहला गुण- ओम प्रकाश मिश्रा
Talmel Express
कौड़िहार प्रयागराज। हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए उपरोक्त उद्गार खंड शिक्षा अधिकारी कौड़िहार ओम प्रकाश मिश्र ने व्यक्त किए उन्होंने कहा कि जब हम बच्चों के प्रति संवेदनशीलता रखेंगे तो बच्चे नैसर्गिक रूप से हमारे साथ आत्मीयता से जुड़ेंगें। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी एवं एडीओ कॉपरेटिव कौड़िहार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया।
कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों के स्वागत के उपरांत प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज के बच्चों द्वारा बाल नाटिका, एवं करीमुद्दीनपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा जिमनास्टिक का प्रदर्शन किया गया।
‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ उत्सव पर ओम प्रकाश मिश्रा, एआरपी अवनीश सिंह, प्रभाशंकर शर्मा, पूनम चौधरी आराधना चित्रांशी ने अपने विचार व्यक्त किए। जबकि द्वितीय सत्र में पीपीटी कार्यक्रम का संचालन एआरपी जय सिंह एवं अजमल अमीन अंसारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी न्याय पंचायतों के नोडल शिक्षक संकुल के नेतृत्व में t.l.m. प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के साथ अन्य अध्यापकों ने देखा और समझा भी।
कार्यक्रम के दौरान 10 बच्चों को उनके अभिभावक सहित पुरस्कृत किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल शिक्षक संकुल सुभाषिनी एवं सहाना बेगम को सम्मानित किया गया । उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
इस उत्सव/ कार्यशाला में राधे कृष्ण, बालेंद्र पांडे, राजेश शुक्ला, सौरभ श्रीवास्तव, धीरेंद्र श्रीवास्तव, बलवीर यादव, इमरान कलीम, अर्चना, निशा मौर्या के साथ दर्जनों अध्यापकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर शोभा कुमारी, पूजा मेहरोत्रा, गायत्री शुक्ला एवं 50 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा 95 अध्यापिकाओं के अतिरिक्त 12 नोडल शिक्षक संकुल ने प्रतिभाग किया। मंच संचालन एआरपी प्रभाशंकर शर्मा ने किया।