LIVE अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प पर फायरिंग:ट्रम्प बोले- गोली कान पर लगी; एक संदिग्ध हमलावर मारा गया

जैसे ही ट्रम्प ने बोलना शुरू किया तभी गोलियां चलने की आवाज आई। ट्रम्प ने अपने कान को छुआ और नीचे झुक गए।

वीडियो – ANI

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला हुआ है। पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली के दौरान ट्रम्प पर गोली चलाई गई। बटलर में जब वे मंच पर बोल रहे थे, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। ट्रम्प ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और नीचे झुक गए। सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स तुरंत ट्रम्प को कवर करने पहुंचे।

तीन तस्वीरों में देखिए ट्रम्प पर हमला…

ट्रम्प पर हमले की तीन तस्वीरें। ट्रम्प को गोली लगने पर सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने उन्हें खड़े होने में मदद की। ट्रम्प ने मुट्‌ठी भींचकर हवा में लहराई। उनके चेहरे पर खून दिखा। एजेंट्स उन्हें स्टेज से उठाकर नीचे ले गए तब उनका कान खून से सना दिखा।

वीडियो – X

जब एजेंट्स ने ट्रम्प को संभाला और उन्हें खड़े होने में मदद की, तो ट्रम्प के चेहरे और कान पर खून नजर आया। इस दौरान ट्रम्प ने मुट्‌ठी भींचकर हवा में लहराई। इसके बाद सीक्रेट एजेंट्स ट्रम्प को मंच से उतारकर कार में बैठाकर वहां से ले गए। घटना भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 4 बजे हुई। तब अमेरिका में शनिवार शाम 6:30 बजे का समय था।

ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर कान पर गोली लगने की जानकारी दी

PC – Truth Social
Aaj Takaaj tak liveANI Newsbbc world newsBreaking Newsdonald trumpdonald trump newsdonald trump news todayivana trump newsivana trump news todaylive newstrumpusa live
Comments (0)
Add Comment