थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा 02 भटके हुये बच्चों (01 बालक व 01 बालिका) को सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया

थाना मुठ्ठीगंज की मिशन शक्ति टीम द्वारा किया गया सराहनीय कार्य श्रीमान पुलिस आयुक्त व श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त नगर व अपर पुलिस उपायुक्त नगर के कुशल पर्यवेक्षण में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान “मिशन शक्ति 5.0” के तहत नगर जोन के थाना मुठ्ठीगंज में गठित एंटीरोमियों स्क्वाड व मिशन शक्ति टीम को आज दिनांक 23.11.2025 को क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सूचना मिली कि 02 बच्चे जो अपना नाम-पता नहीं बता पा रहे हैं तथा अपने माता-पिता से छोटा मुठ्ठीगंज चौराहे के समीप बिछड़ गए हैं। इस सूचना पर मिशन शक्ति टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चों से पूछताछ व जांच के क्रम में बच्चों के परिजन मो0 रफीक पुत्र मो0 सिद्दीकी निवासी 109 मोहत्सिगंज थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज व मो0 नफीस पुत्र मो0 चुन्ने निवासी 200ए मोहत्सिगंज थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज के बारे में जानकारी मिली । परिजनों को बुलाकर उक्त दोनो बच्चों को सकुशल सुपुर्द किया गया । गुमशुदा बालक/बालिका से मिलकर परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा उनके द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 अरुण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. उ0नि0 विकास चौधऱी, थाना मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. म0का0 संगीता यादव, थाना मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. का0 संजीव मोहन मिश्रा, थाना मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
Comments (0)
Add Comment