आज दिनांक 23.11.2025 को माननीय लोकसभा सदस्य, गौतम बुद्ध नगर, डा. महेश शर्मा एवं माननीय विधायक, सिकन्दराबाद, श्री लक्ष्मी राज सिंह ने गाड़ी संख्या 15483 अलीपुरद्वार – दिल्ली जंक्शन महानंदा एक्सप्रेस के ठहराव को चोला स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया । इस ट्रेन के ठहराव के लिए क्षेत्र की जनता क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के माध्यम से लंबे समय से मांग कर रही थी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विकास चौहान, चेयरमैन ककोड़ मोहित सिंगल, चेयरमैन सिकंदराबाद प्रदीप दीक्षित तथा चेयरमैन खुर्जा जंक्शन भगवान दास सहित आपार जनसमूह उपस्थित रही।
चोला स्टेशन पर आयोजित शुभारम्भ समारोह में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग,प्रयागराज मण्डल श्री, हरिमोहन ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित जन समूह को सबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसके सशक्त आधारभूत ढाँचे और कुशल परिवहन प्रणाली पर निर्भर करती है। उत्तर प्रदेश में तेज़ी से विकसित हो रहे परिवहन साधनों का सीधा प्रभाव हमारी अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर दिखाई दे रहा है । भारतीय रेल इस विकास यात्रा की सच्ची जीवनरेखा है – और उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल इस दिशा में निरंतर नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।
प्रयागराज मंडल नई दिल्ली से हावड़ा के मध्य 750 किलोमीटर लंबे गाजियाबाद–पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सेक्शन तक विस्तृत है – जो भारतीय रेल का सबसे लंबा ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सेक्शन है, जहाँ उच्चतम संरक्षा मानकों के साथ परिचालन किया जा रहा है ।
मंडल में प्रतिदिन 157 ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से संचालित की जा रही हैं, जिनमें वंदे भारत और राजधानी जैसी प्रीमियम सेवाएँ शामिल हैं । यात्रियों की सुविधा हेतु 49 स्टेशनों पर 430 नई स्टील बेंचें स्थापित की जा चुकी हैं और 113 कुशनयुक्त बेंचों की स्थापना प्रगति पर है । महिला यात्रियों के लिए प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, सुबेदारगंज, नैनी, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, पनकीधाम और गोविंदपुरी स्टेशनों पर बेबी फीडिंग पॉड्स उपलब्ध कराए गए हैं।
इस वर्ष मंडल में विभिन्न स्टेशनों पर 9 नए पैदल उपरिगामी पुलों का निर्माण किया गया है, जिसमें गोविन्दपुरी, विंध्यांचल, फतेहपुर, पनकीधाम एवं कानपुर अनवरगंज में 12 मीटर चौड़े FOB भी बनाए गए हैं – अब कुल 117 FOB यात्रियों की सुविधा में योगदान दे रहे हैं ।
प्रयागराज मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 16 स्टेशनों को विकसित किया जाने के लक्ष्य में से गोविंदपुरी और करछना स्टेशनों का लोकार्पण संपन्न हो चुका है । प्रयागराज जंक्शन तथा कानपुर सेंट्रल का पुनर्विकास कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है । यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अब 32 एस्केलेटर एवं 30 लिफ्टें कार्यरत हैं।
इस अवसर पर माननीय लोकसभा सदस्य, गौतम बुद्ध नगर, डा. महेश शर्मा जी ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए स्टेशन का कायाकल्प कर दिया गया गया है, रेलवे गाड़ियों एवं यात्री सुविधाओं के लिए निरंतर कार्य कर रही है इसी क्रम में आज इस गाडी के ठहराव शुभारंभ किया जा रहा है। इस गाडी से यात्रियों के लिए टूंडला, हाथरस, अलीगढ़, खुर्जा, गाज़ियाबाद एवं दिल्ली के लिए आवागमन आसान हो जाएगा ।
चोला स्टेशन पर अच्छे स्तर की यात्री सुविधाएं विकसित की गई हैं । यहाँ यात्रियों को 2 टिकट काउंटर, 1 वेटिंगहाल, 1 वेटिंगरूम, फुट ओवर ब्रिज, 5 शौचालय (2 पुरुष + 2 महिला + 1 विकलांग), 2 मूत्रालय (2 पुरुष + 2 महिला), वाई-फाई उपलब्ध कराये गए हैं । चोला स्टेशन पर यात्रियों को 9 जोड़ी मेमू / ईएमयू गाड़ियों की सुविधा उपलब्ध हैं । चोला स्टेशन पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे हैं ।
इस अवसर पर माननीय विधायक, सिकन्दराबाद, श्री लक्ष्मी राज सिंह जी ने कहा कि रेलवे द्वारा गाड़ियों के ठहराव, नई गाडियाँ और उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है । स्टेशनों पर स्वच्छता और शौचालय से लेकर हर सुविधा को उन्नत किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 15483 अलीपुरद्वार – दिल्ली जंक्शन महानंदा एक्सप्रेस के चोला रेलवे स्टेशन पर आगमन/ प्रस्थान का समय 18:33/18:35 बजे होगा एवं गाड़ी संख्या 15484 दिल्ली जंक्शन – अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस के चोला रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 08:48/08:50 बजे होगा ।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थी।