Ayodhya Ram Mandir Threat: अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Ayodhya Ram Mandir Threat राम मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मचा हुआ है. राम मंदिर परिसर सहित सभी प्रमुख स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

अयोध्या: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की राम मंदिर को उड़ाने (Ayodhya Ram Mandir Threat) की धमकी के बाद अयोध्या हाई अलर्ट पर है. राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट व अन्य प्रमुख स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ाया गया है. एसएसपी राज करण नय्यर ने स्वयं एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. उन्होंने बताया कि राम मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. अलग-अलग जोन बनाकर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. सभी अलर्ट मोड पर हैं.

ऑडियो जारी करके दी गई धमकी
गौरतलब है कि राम मंदिर को बम से उड़ाने का एक ऑडियो में जैश-ए-मोहम्मद धमकी दी है. इसी के साथ ही राम मंदिर व अयोध्या की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. रामकोट से भी बैरियर पर जांच की जा रही है. राम पथ पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. बताया जा रहा है कि आमिर नाम का एक आतंकी ऑडियो में कह रहा है कि मस्जिद को हटाकर मंदिर बनाया गया है. अब इसे मंदिर को गिराना ही होगा. हमारे तीन साथी यहां कुर्बान हुए हुए हैं. अब इसे बम से उड़ाया जाएगा. इस ऑडियो के मिलने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.

2005 में हो चुका आतंकी हमला
राम मंदिर बनने के बाद से ही अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को फुल प्रूफ बनाया गया है. क्योंकि यहां पहले से ही आतंकियों की धमकी मिलती रही है. 2005 में एक बार आतंकी हमला हुआ भी था लेकिन उसे नाकाम कर दिया गया था. अब एक बार फिर जैश-ए-मोहम्मद के आंतकी का ऑडियो वायरल हुआ है.

 Delhi newsANI NewsAyodhyaayodhya newsAyodhya Ram Mandir Threatbbc world newsbbc world news liveBreaking Newslivelive newsnews aaj tak liveRam Mandir Threatअयोध्याअयोध्या राम मंदिरअयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकीराम मंदिर
Comments (0)
Add Comment