उद्यान विभाग द्वारा किया गया ‘‘पर ब्लॉक वन क्राप‘‘ सप्ताह का आयोजन

उद्यान विभाग द्वारा किया गया ‘‘पर ब्लॉक वन क्राप‘‘ सप्ताह का आयोजन प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर बनाने में उद्यानिकी क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज में उद्यान विभाग द्वारा दिनांक 04.08.2025 से दिनांक 08.08.2025 तक ‘‘पर ब्लाक वन क्राप‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 04.08.2025 को कार्यालय अधीक्षक राजकीय उद्यान परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर कृषकों को उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं वैज्ञानिक ढंग से फलों एवं पुष्प की खेती के विषय में जानकारी दी गयी। दिनांक 06.08.2025 को राजकीय आलू बीज उत्पादन प्रक्षेत्र सैदाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ कृषकों को हाईटेक नर्सरी के विजिट के साथ ही हाईटेक नर्सरी में उत्पादित रोग मुक्त एवं गुणवत्तायुक्त पौधों की उपलब्धता एवं तकनीकी ढंग से सब्जियों की अगेती खेती करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में विकास खण्ड-चाका, कौडिहार, सोरांव, भगवतपुर, सैदाबाद, बहादुरपुर एवं हण्डिया के कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिला उद्यान अधिकारी
प्रयागराज।

Comments (0)
Add Comment