खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ चला अभियान

एसएचओ कोतवाली ने खुले में शराब पीते 29 लोगों को पकड़ा
कड़ी हिदायत के बाद छोड़ा गया

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज : खुले में शराब पीने वालों पर नकेल कसते हुए बुधवार रात को कोतवाली थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने खुले में शराब पीते करीब 29 लोगों को पकड़ा। उन्होंने सभी शराबियों को कड़ी चेतावनी दी और ऐसी गलती दोबारा न करने की सख्त मनाही की।


तालमेल एक्सप्रेस से खास बातचीत में रोहित तिवारी ने अपने उद्देश्य का खुलासा करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य शराबियों को पकड़कर उनके मन में भय का माहौल पैदा करना है। ये शराबी भविष्य में शराब के नशे में कोई दुर्घटना न करें या किसी तरह की चोरी या डकैती में शामिल न हों और अन्य लोगों को उनकी वजह से कोई परेशानी न हो। उन्हें भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की सख्त हिदायत दी गई और साथ ही उन्हें सख्त चेतावनी भी दी गई कि अगर वे दोबारा खुले में शराब पीते पकड़े गए तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

एसएचओ तिवारी ने यह भी कहा कि इस तरह का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और जो भी खुले में शराब पीते पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य भोले-भाले लोगों के मन में निडरता की भावना पैदा करना है और शराबियों के खिलाफ यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है ताकि वे नशे में किसी अप्रिय दुर्घटना को अंजाम न दें। इसी तरह इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने मुट्ठी गंज इलाके में भी खुले में शराब पीने के खिलाफ अभियान चलाया, गऊघाट और अन्य जगहों पर सड़क पर शराब पी रहे 6 लोगों को हिरासत में लिया गया, इसके अलावा शराब की दुकानों के बाहर भी चेकिंग की गई।

Comments (0)
Add Comment