मनाया गया सांख्यिकीय दिवस

प्रख्यात सांख्यिकीयविद् प्रोफेसर पी0सी0महालनोबिस के जन्मदिन दिनांक 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस के रूप में कार्यालय अर्थ एवं संख्याधिकारी, विकास भवन, प्रयागराज में मनाया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस का मुख्य विषय ”75 YEARS OF NATIONAL SAMPLE SURVEY” रहा। इस कार्यक्रम का संचालन श्री विवेक कुमार सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम श्री चन्द्र प्रकाश मौर्य, अपर सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा इनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया, तत्पश्चात श्रीमती वर्षा पाण्डेय, अपर सांख्यिकीय अधिकारी (रा0प्र0स0) द्वारा NATIONAL SAMPLE SURVEY” के गुणवत्तापूर्ण आॅकड़ो के संग्रहण एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। श्री अजय सिंह चंदेल, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर श्रीमती प्रीति यादव कलाकार, श्री महेन्द्र कुमार वरिष्ठ सहायक, श्री अमन कुमार श्रीवास्तव एवं कार्यालय के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment