स्वच्छता के प्रति बरेका में लिया गया स्वच्छता ही सेवा का शपथ

16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा - 2023 का आयोजन

 

 

प्रयागराज। रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा – 2023 का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक बासुदेव पांडा के मार्गदर्शन में संरक्षा विभाग द्वारा कर्मशाला के पूर्वी गेट पर स्थित “मन्थन” में मुख्य संरक्षा अधिकारी एस. बी. पटेल एवं प्रशासन भवन के स्वागती हॉल में मुख्य सामग्री प्रबंधक, लोको त्रिलोक कोठारी एवं मुख्य गुणवत्ता आश्वासन प्रबंधक प्रवीण कुमार सहित बरेका के सभी विभागों के प्रमुखों द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई । साथ ही सभी विभागों, कार्यशाला परिसरों में अधिकारियों, कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति समर्पण भाव के साथ सफ़ाई अभियान चलाकर साफ-सफ़ाई की गई एवं बैनर, पोस्टर के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार व प्रसार किया गया ।

आयोजनबरेकास्वच्छता पखवाड़ा