आज दिनांक 30.07.2025 को देवमणि मिश्रा अपर आयुक्त एवं अपार निबंधक सहकारिता, लखनऊ व श्री अखिलेश कुमार सिंह संयुक्त निदेशक, लखनऊ द्वारा इफको किसान सेवा केन्द्र, घियानगर नगर फूलपुर ,प्रयागराज का भ्रमण कर किसानों के बीच उर्वरकों की बिक्री का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही अपर आयुक्त महोदय ने किसानों से नैनो उर्वरकों के प्रयोग संबंधी विचार जाने और उनको सुझाव दिया कि नैनो उर्वरकों के प्रयोग को बढ़ावा दें और साथ ही दानेदार यूरिया व डीएपी के प्रयोग से हो रहे नुक़सान से अपनी मिट्टी को बचाए।
इसके उपरांत अपर आयुक्त श्री देवमणि मिश्रा व संयुक्त कृषि निदेशक श्री अखिलेश कुमार सिंह द्वारा कोरडेट फूलपुर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत एक एक पेड़ लगाया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान श्री के के सिंह, जिला कृषि अधिकारी प्रयागराज, श्री पवन विश्वकर्मा ,उप कृषि निदेशक प्रयागराज, श्री विवेक यादव , ए आर प्रयागराज, डॉ डी. के. सिंह प्रधानाचार्या कोरडेट, फूलपुर, श्री अमित सिंह, क्षेत्र अधिकारी प्रयागराज व सुमित तेवतिया सहित कॉर्डेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।