जिलाधिकारी ने चिकित्सालयों में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता बनाये रखने तथा शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने बाढ़ के बाद उत्पन्न होने वाली संक्रामक बीमारियो से बचाव हेतु सभी तैयारी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्यक्रम को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए समस्त चिकित्सा अधीक्षको को निर्देश किया कि टीकाकरण से इंकार करने वाले परिवार को मोबिलाइज करने के लिए ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले व्यक्तियों, धर्मगुरुओं की सहायता लेना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी को भी निर्देश दिया कि वे प्रतिरोधी परिवार के बच्चों को टीकाकरण कराने के लिए खंड विकास अधिकारियों को जिम्मेदारी दें ताकि शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण संभव हो सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंदों पर तैनात स्वास्थ शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम, एआरओ एवं सीएचओ द्वारा टीकाकरण की क्षेत्र में मॉनिटरिंग नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया वे अपने स्तर से उक्त कार्य की समीक्षा करें तथा लापरवाही की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें। एएनएम विहीन 46 स्वास्थ्य उपकेंदो पर तत्काल एएनएम तैनात करने का निर्देश जिलाधिकारी में मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। पोषण पुनर्वास केंदों में अति कुपोषित बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा रेफर नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस को निर्देशित किया वे उक्त कार्य की नियमित समीक्षा करते हुए समस्त कुपोषित बच्चों को एनआरएसी में भर्ती कराएं। सीडीपीओ को भी उक्त कार्य हेतु जिम्मेदारी दी जाए। नवजात शिशुओं को बर्थ डोज टीका नहीं लगाने वाले प्राइवेट नर्सिंग होम्स को चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया। कौंधियारा , मांडा, धनुपुर, प्रतापपुर, करछना एवं बहादुरपुर ब्लॉक की द्वारा आशाओं द्वारा एचबीएनसी विजिट कम किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उक्त ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे आशाओं के कार्यों की नियमित समीक्षा करें तथा निष्क्रिय आशाओं के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें। 11 अगस्त 2025 से शुरू हो रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कल तक सभी विद्यालयों में एलबेंडाजोल टैबलेट पहुंचाने का निर्देश समस्त चिकित्सा अधीक्षक को दिया।
जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि वे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के कार्यों की नियमित निगरानी करें तथा लक्ष्य के अनुरूप एनसीडी स्क्रीनिंग नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने बाढ़ के बाद उत्पन्न होने वाली संक्रामक बीमारियो से बचाव हेतु अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने चिकित्सालयों में साफ-सफाई , सभी दवाओं की उपलब्धता, शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने तथा कदाचार से दूर रहने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके तिवारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालयों के समस्त प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, साहित सहयोगी विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिधिधि उपस्थित थे।