तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज । प्रयागराज मंडल कार्यालय के सभागार में राजभाषा पखवाड़ा -2025 के शुभारंभ के अवसर पर एक राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस प्रदर्शनी का शुभारंभ अपर मण्डल रेल प्रबन्धक-इन्फ्रा सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी, नवीन प्रकाश ने किया । राजभाषा पखवाड़ा -2025 के दौरान प्रयागराज मण्डल में हिंदी निबंध, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन एवं हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित राजभाषा प्रदर्शनी में मंडल की सभी शाखाओं द्वारा अपने-अपने कार्यालय में हो रही राजभाषा के कामकाज एवं प्रगति को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया । राजभाषा पखवाड़ा -2025 के शुभारंभ के अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक-इन्फ्रा, नवीन प्रकाश द्वार सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयी कामकाज को अधिक से अधिक हिन्दी में करने के लिए राजभाषा शपथ दिलाई गई । राजभाषा पखवाड़ा -2025 के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य एवं प्रदर्शन के लिए विद्युत कर्षण विभाग को प्रथम पुरस्कार, सुरक्षा विभाग एवं परिचालन विभाग को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार और कार्मिक विभाग एवं वाणिज्य विभाग को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया । प्रदर्शनी का मूल्यांकन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। जिसमें प्रस्तुतीकरण, धारा 3(3) के कागजात, मूल पत्राचार एवं नोटिंग में हिंदी का प्रयोग, कंप्यूटर कार्यों में हिंदी का प्रयोग तथा तकनीकी कार्यों में हिंदी का प्रयोग अथवा कार्यालय द्वारा किए गए विशेष प्रकृति के अन्य कार्य बिंदुओं के आधार पर विभिन्न शाखाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का मूल्यांकन किया गया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक-परिचालन, मुबश्शिर वारिस, अपर मण्डल रेल प्रबंधक-सामान्य दीपक कुमार, उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी, यथार्थ पाण्डेय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का संचालन सहायक मण्डल वित्त प्रबन्धक सह राजभाषा अधिकारी, राजीव कुमार द्वारा किया गया ।