प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के शिल्प हाट मे गुजरात हस्तशिल्प उत्सव का उद्घाटन मनोज कुमार गौतम, कमान्डेंट द्वारा कीया गया। नये साल के प्रारंभ मे, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे फिर एक बार इन्डेक्ष्ट-सी, गुजरात सरकार द्वारा शिल्प हाट, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश मे 30 दिसंबर-2023 से 8 जनवरी, 2024 तक गुजरात हस्तशिल्प उत्सव मे गुजरात के शिल्पकारो की कलाकृति का प्रदर्शन-एवम-बीक्री का आयोजन कीया गया है। यह उत्सव मे पार्किंग एवं प्रवेश निशुल्क रखा गया है।
गुजरात के बहेतरीन हथकरघा और हस्तशिल्प कलाकृतियों के विशेष संग्रह से गृह सजावट और आदि सामान का प्रदर्शन-एवम-बीक्री से शिल्प हाट सजा हुआ है। यह उत्सव में हररोज शाम को कच्छी घोडी, पपेट शो के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद प्रयागराज की कलाप्रेमी जनता ले रही है। इस उत्सव मे रमत गमत, युवा और सांस्कृतिक प्रवृत्तिया विभाग, गुजरात सरकार के सहयोग से दिनांक 30, 31 दिसंबर, 2023 एंव 1 जनवरी, 2024 को गुजरात के कामदार कयाण विन्जुडा गृप, पोरबंदर द्वारा टीप्पणी, प्राचीन गुजराती टेडीशनल गरबा, तलवार रास ओर श्री भारतीय टीप्पणी लोकनृत्य मंडळ, जुनागढ द्वारा काठीयावाडी रास, होली हुडो रास, मीश्र रास के गुजराती रास-गरबा के सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है।
उत्सव के उद्घाटक मनोज कुमार गौतम, कमान्डेंटने गुजरात के शिल्पकारो की सराहना कर आयोजको की प्रशंसा कर के गुजराती रास-गरबो के सांस्कृतिक मनोरंजन कार्यक्रम का लुप्त उठाया। यह अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक के मेलाधिकारीश्री एम.एम. मणी, गुजरात से आये इन्डेक्ष्ट-सी के मार्केटिंग मेनेजर र्डा.स्नेहल मकवाणा एवं वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे।