एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में गुरप्रीत सिंह ने जीता गोल्ड, अमनप्रीत सिंह को सिल्वर

भारत के ओलंपियन गुरप्रीत सिंह ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि अमनप्रीत सिंह ने इसी स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया.

कज़ाख़स्तान के शिमकेंट में चल रही एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में में गुरप्रीत सिंह ने पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत और टीम दोनों ख़िताब जीते.

37 वर्षीय गुरप्रीत ने कुल 572 अंक हासिल किए और अमनप्रीत सिंह को पछाड़ा.

चीन के सू लियानबोफान ने 570 अंक के साथ कांस्य जीता.

टीम स्पर्धा में भी भारत का दबदबा रहा.

गुरप्रीत, अमनप्रीत और हर्ष गुप्ता ने मिलकर 1709 अंक जुटाए।

स्वर्ण पदक अपने नाम किया. कोरिया गणराज्य (1704) ने रजत और वियतनाम (1677) ने कांस्य हासिल किया.

Comments (0)
Add Comment