‘बीजेपी तीसरी बार जीती तो…’, एग्जिट पोल पर क्या कह रहा पाकिस्तान, तुर्की, सऊदी समेत दुनियाभर का मीडिया?

एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी के भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक रूप से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन सकते हैं. इसे लेकर ब्रिटेन, रूस, चीन, तुर्की, सऊदी समेत दुनियाभर के प्रमुख अखबारों में काफी चर्चा है.

चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी के कटआउट्स पकड़े एक समर्थक (Photo- Reuters)

भारत में लोकसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो चुकी है और मंगलवार को आने वाले नतीजों से पहले एग्जिट पोल भी आ चुके हैं जिसमें भाजपा एक बार फिर बड़े बहुमत से जीतती नजर आ रही है. एग्जिट पोल में बताया जा रहा है कि भाजपा और गठबंधन पार्टियों (NDA गठबंधन) को 361 से लेकर 401 तक सीटें मिल रही हैं. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोकसभा चुनाव की कवरेज पूरी दुनिया की मीडिया कर रही है और एग्जिट पोल पर भी दुनिया के सभी बड़े अखबारों, न्यूज वेबसाइटों ने रिपोर्ट प्रकाशित की हैं.


रूस, ब्रिटेन, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई समेत कई देशों की मीडिया ने एग्जिट पोल के नतीजों को प्रमुखता से कवर किया है.

ब्रिटेन की मीडिया ने क्या कहा?

ब्रिटेन के बड़े अखबार ‘द गार्डियन’ ने सोमवार, 3 जून को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा कि भारत में चल रहे चुनाव के मतदान खत्म हो चुके हैं और एग्जिट पोल में अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक रूप से तीसरा कार्यकाल जीतेंगे.

द गार्डियन ने आगे लिखा कि भारत के इतिहास का सबसे लंबा और सबसे बड़ा चुनाव, जिसमें लगभग एक अरब मतदाता थे, अप्रैल में शुरू हुआ था. अखबार ने लिखा कि चुनाव लंबा चला जिस दौरान भारत में भयानक गर्मी देखने को मिली जिसमें दर्जनों लोगों और मतदान अधिकारियों की मौत हो गई.

अखबार आगे लिखता है, ‘शनिवार रात को आए एग्जिट पोल के नतीजों में मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी एक बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है और संसद में दो तिहाई सीट जीतती नजर आ रही है. यह हिंदू राष्ट्रवादी नेता मोदी के लिए ऐतिहासिक जीत होगी जिन्होंने भारत के धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र में महत्वपूर्ण तरीके से बदलाव किया है. जवाहरलाल नेहरू के बाद अब तक कोई भी प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीता है.’


वहीं, ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन, बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. साथ ही बीबीसी ने विश्लेषकों के हवाले से यह भी कहा है कि अलग-अलग न्यूज एजेंसियों की तरफ से जारी एग्जिट पोल पूर्व में गलत भी साबित होते रहे हैं.

रिपोर्ट में लिखा गया है कि सरकार बनाने के लिए भारत में किसी भी पार्टी या गठबंधन को लोकसभा की 272 सीटें मिलनी जरूरी हैं.

चीन

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि एग्जिट पोल के नतीजों से पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने वाले हैं. एक्सपर्ट्स के हवाले से चीनी अखबार ने लिखा कि मोदी जीत के बाद अपनी घरेलू राजनीति और विदेश नीति में कोई बदलाव नहीं करेंगे और भारत के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की अपनी कोशिश जारी रखेंगे.

ग्लोबल टाइम्स ने एक्सपर्ट के हवाले से आगे लिखा है, ‘चुनाव जीतने के बाद मोदी का ध्यान इस बात पर होगा कि भारत, अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने. मोदी डिप्लोमैटिक तरीके से विश्व में भारत का प्रभाव बढ़ाने की भी कोशिश करेंगे.’

रूस

रूस के सरकारी ब्रॉडकास्टर Russia TV (RT) ने भी एग्जिट पोल के नतीजों पर एक रिपोर्ट छापी है. आरटी ने लिखा कि विभिन्न एग्जिट पोल के नतीजों में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी भारत के राष्ट्रीय चुनाव में भारी बहुमत से लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. आधिकारिक रूप से मतगणना 4 जून को की जाएगी और तब चुनाव के नतीजे आधिकारिक रूप से घोषित किए जाएंगे.


आरटी ने लिखा, ‘मोदी की यह जीत ऐतिहासिक होने वाली है क्योंकि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद कोई भी प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार पीएम नहीं बना. नेहरू लगभग 17 सालों तक सत्ता में बने रहे थे.’

पाकिस्तान 

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘डॉन’ ने लिखा कि दो एग्जिट पोल का सारांश निकाला जाए तो भारत की सत्ताधारी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) लोकसभा की 543 सीटों में से 350 सीटें जीतती नजर आ रही है. बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है.

डॉन ने आगे लिखा, ‘कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को लेकर एग्जिट पोल में कहा जा रहा है कि गठबंधन 120 सीटें जीतेगा. भारत में एग्जिट पोल का रिकॉर्ड खराब रहा है क्योंकि चुनाव के नतीजे अक्सर उन्हें गलत साबित करते रहे हैं. विश्लेषकों का कहना है कि भारत जैसे बड़े और विविधता भरे देश में एग्जिट पोल के जरिए चुनाव नतीजों का अनुमान लगा पाना एक बड़ी चुनौती है.’

बांग्लादेश

बांग्लादेश के प्रमुख अंग्रेजी अखबार ‘द डेली स्टार’ ने एग्जिट पोल पर आधारित अपनी खबर को शीर्षक दिया है- ‘भारत के विपक्ष ने एग्जिट पोल के अनुमान को खारिज किया.’

द डेली स्टार की रिपोर्ट में कहा गया, ‘भारत के विपक्षी नेताओं ने उन एग्जिट पोल के अनुमानों को गलत बताया है जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में लौट रहे हैं. विपक्ष ने एग्जिट पोल को फर्जी करार दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह एग्जिट पोल नहीं है बल्कि यह मोदी मीडिया पोल है. इंडिया ब्लॉक को 295 सीटें मिल रही हैं.’तुर्की

तुर्की

तुर्की के सरकारी ब्रॉडकास्टर टीआरटी वर्ल्ड ने एक रिपोर्ट में लिखा कि अलग-अलग मीडिया हाउस की तरफ से किए गए एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन लोकसभा में दो तिहाई बहुमत हासिल कर सकता है.

टीआरटी वर्ल्ड ने लिखा, ‘विशेषज्ञों और विश्लेषकों ने पहले ही चुनाव में मोदी के जीत की भविष्यवाणी कर दी थी. मोदी को भारत में काफी समर्थन मिला हुआ है लेकिन उनके कार्यकाल में लोकतांत्रिक मूल्यों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर चिंताएं सामने आती रही हैं.’

तुर्की के सरकारी ब्रॉडकास्टर ने आगे लिखा, ‘बीजेपी दावा कर रही है कि वो इस चुनाव में 400 से अधिक सीटें हासिल करेगी जिसने विपक्ष की चिंताएं बढ़ाई हैं. विपक्ष को इस बात का डर है कि अगर बीजेपी प्रचंड बहुमत ले आती है तो संविधान में संशोधन करने की ताकत भी मिल जाएगी. संविधान में संशोधन के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है और जैसा कि एग्जिट पोल में बताया जा रहा, बीजेपी अगर 365 सीटें जीत लेती है तो वो आसानी से इसे कर सकते हैं.’

कतर

कतर के न्यूज नेटवर्क अलजजीरा ने रविवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में लिखा कि एग्जिट पोल के मुताबिक, 73 साल के पीएम मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनते नजर आ रहे हैं. 


अलजजीरा ने लिखा, ‘अगर मंगलवार, 4 जून को आने वाले आधिकारिक नतीजे एग्जिट पोल को सही साबित करते हैं, तो मोदी की भारतीय जनता पार्टी न केवल बढ़ती असमानता, रिकॉर्ड-उच्च बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई के मुद्दों से बच जाएगी बल्कि यह 2019 में लोकसभा चुनाव से उसका हालिया प्रदर्शन ज्यादा बेहतर होगा. स्वतंत्र भारत में इससे पहले कभी किसी प्रधानमंत्री ने लगातार तीन लोकसभा चुनाव हर बार बेहतर सीटों के साथ नहीं जीता.’

सऊदी अरब

सऊदी अरब के अखबार अरब न्यूज ने लिखा कि एग्जिट पोल्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है जिससे प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार देश के पीएम बन जाएंगे.

अरब न्यूज ने लिखा, ‘विपक्ष ने एग्जिट पोल जारी होने से पहले ही उन्हें खारिज कर दिया था और कहा था कि ये पहले से ही तय होता है कि किस पार्टी को एग्जिट पोल में जीत दिलानी है. एग्जिट पोल के सटीक होने का इतिहास मिला-जुला रहा है और राजनीतिक विश्लषक भी इसकी सटीकता पर संदेह जताते रहे हैं.’

यूएई 

संयुक्त अरब अमीरात, यूएई के अखबार खलीज टाइम्स ने एग्जिट पोल के हवाले से लिखा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी आम चुनाव में बहुमत हासिल करने वाली है.

खलीज टाइम्स ने लिखा, ‘एग्जिट पोल्स में बताया गया कि सत्ताधारी एनडीए 543 सीटों वाले लोकसभा में 350 सीटें जीत सकती है. जबकि बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत पड़ती है. एनडीए ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 353 सीटों पर जीत हासिल की थी.’

 Delhi news24×7 Newsbbc world newslatest newsNewsnews aaj taknews aaj tak live
Comments (0)
Add Comment