इफको के सीनियर मैनेजर (वित्त और लेखा) श्री चंद्रशेखर मिश्रा का निधन

इफको के सीनियर मैनेजर (वित्त और लेखा) श्री चंद्रशेखर मिश्रा का निधन
इफको परिवार को आज, 25 दिसंबर 2024 को एक गहरा धक्का लगा, जब वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त और लेखा) श्री चंद्रशेखर मिश्रा का निधन हो गया। श्री मिश्रा ने 12 जनवरी 1987 को IFFCO से जुड़कर संगठन में लंबे समय तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे जून 2025 में अपनी सेवानिवृत्ति की योजना बना रहे थे।
श्री चंद्रशेखर मिश्रा का निवास स्थान इलाहाबाद (अब प्रयागराज) के अलाहपुर क्षेत्र में था। वे अपनी पत्नी श्रीमती शीमा मिश्रा और दो बेटों को छोड़ गए हैं। एक बेटा नोएडा में कार्यरत है, जबकि दूसरा व्यवसाय में सक्रिय है।
इफको अधिकारी संघ और इफको कर्मचारी संघ ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। इफको परिवार में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, और उनका योगदान संगठन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा।
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि चंद्रशेखर मिश्रा के परिवार को इस दुखद समय में संबल मिले और उनकी आत्मा को शांति प्राप्त हो।
स्वयं प्रकाश
जनसम्पर्क अधिकारी
इफको फूलपुर

Comments (0)
Add Comment